कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज के लिए तैयार है. कंगना रनौत की ये फिल्म झांसी की रानी मणिकर्णिका के पराकर्म और शौर्य पर बनी है. इस फिल्म में कंगना, रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आएंगी. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी दौरान रानी लक्ष्मीबाई की लाइफ पर बना एक सीरियल भी नेशनल टेलीविजन पर नजर आने वाला है.
जी हां, इस शो का नाम है 'खूब लड़ी मर्दानी- झांसी की रानी', जो कलर्स पर दिखाया जाएगा. इस सीरियल में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में अनुष्का सेन नजर आने वाली हैं. अनुष्का सेन का कहना हैं कि वो बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें झांसी की रानी का रोल निभाने का मौका मिला हैं. उनके मुताबिक इस शो में मणिकर्णिका के अलग-अलग चेहरे दिखाए जाएंगे, जैसे कि उनकी बाल अवस्था, अंदरूनी राजनीती और अंग्रेजों से उनकी लड़ाई.
अनुष्का सेन का ये भी कहना है कि इस शो की तैयारी के लिए उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी है. लेकिन इन दोनों चीजों को सीखने के लिए उन्होंने सिर्फ 10 दिनों का ही समय लिया. अनुष्का सेन ने बताया कि घुड़सवारी सीखने के लिए वो रोज सुबह 6 बजे जुहू बीच पर अभ्यास करने जाती थी.
अनुष्का सेन अपने इस शो को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.