टीवी एक्टर अनुपम श्याम, जो शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं, को सोमवार रात डायलिसिस के बाद कथित तौर पर बेहोश होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. ऐसे में अब उनके भाई ने पैसों की मदद के लिए बिरादरी से अनुरोध किया है, साथ ही बताया है कि एक्टर द्वारा कमाए गए सभी पैसे उनके दवाई में खर्च हो चुके हैं. वहीं अनुपम श्याम को अब मदद मिलना शुरू हो गया है. एक इंटरव्यू में अनुपम के भाई अनुराग श्याम ओझा ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक लाख रुपये की मदद की है. हालाकि इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपये की जरूरत है.
वहीं कोरोना काल में मसीहा बनकर लोगों की मदद में जुटे अभिनेता सोनू सूद में अनुपम श्याम की भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. अभिनेता मनोज जोशी ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए अनुपम के लिए मदद की मांग की थी. जिसपर जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि वो अनुपम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं.
Already in touch with the doctors bhai https://t.co/9QaGGvNbp4
— sonu sood (@SonuSood) July 28, 2020
अभिनेता के भाई अनुराग के अनुसार उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था. अनुपम (62 साल) को सोमवार को डायलिसिस में समस्या आने के बाद गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर के भाई के मुताबिक, वह पिछले 6 महीने से बीमार हैं. उनकी किडनी में संक्रमण है, जिसके कारण उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगभग डेढ़ महीने तक उनका इलाज किया. उस समय उनकी सेहत ठीक रही लेकिन उन्हें समय-समय पर डायलिसिस का सुझाव दिया गया. लेकिन उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार के लिए जाने का फैसला किया क्योंकि डायलिसिस में बहुत खर्च होता है. इससे कोई मदद नहीं मिली. हाल ही में डायलिसिस नहीं करवाने के कारण वह बेदम हो गए. उनकी छाती पानी से भर गई थी, इसलिए हमने फिर से उनका डायलिसिस शुरू किया और उन्हें राहत मिलने लगी.'
(Source: Twitter/Mumbai Mirror)