हिना खान ने आठ साल टीवी पर अक्षरा का किरदार निभाया और फिर 'बिग बॉस' में नजर आईं. रियलिटी शो में हिना ने दिखा दिया कि आखिर असली हिना खान क्या है. इसके बाद हमने एक अलग हिना को देखा, जिसने कान्स में रेड कारपेट पर कदम रखा. ये किसी भी टीवी एक्ट्रेस के लिए रेयर अपॉर्चुनिटी है. इस दौरान हिना ने कहा था कि उनके पास अपने लिए 'बड़े सपने'. इस साल 'हैक्ड' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की तो वहीं अब हिना खान अपने पहले सुपरनैचुरल शो के लिए तैयार हैं. वो एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आने वाली हैं. शो से हिना का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था, जिसमें हिना का केवल फेस नजर आया था. अब एकता कपूर ने हिना का नागिन अवतार में फुल लुक रिवील कर दिया है. वहीं हाल ही में हिना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात कर कि जिसमें उन्होने इस अपने जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि टीवी एक्टर्स के लिए सिनेमा की दुनिया में आना कितना चुनौतीपूर्ण है.
हिना ने कहा कि, 'मैं फिल्मों और डिजिटल शो पर ज्यादा फोकस कर रही हूं और यह सब ठीक चल रहा था. यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान मेरे पास दो रिलीज (ओटीटी प्लेटफॉर्म पर) थी. जबकि कई प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत जारी थी. लेकिन तभी एकता कपूर ने मेरी ज़िंदगी में आकर बम गिरा दिया. वह आपसे पूछतीं नहीं हैं कि क्या आप इस रोल को निभाना चाहते हैं, वह सिर्फ आपको बताती है (हंसते हुए!). लेकिन हां, हम दोनों की बॉंडिंग अच्छी है. मैं उनका एक वेब शो भी कर रही हूं. जब एकता ने मुझसे नागिन का जिक्र किया, तो मैंने उनसे कहा कि मैं टेलीविजन नहीं करना चाहती, लेकिन फिर एकता ने कहा कि यह सिर्फ एक सीजन के लिए है, और मैं इसे कुछ समय के लिए कर सकती हूं.'
वहीं इंडियन टेलीविजन के कंटेंट के बारे में बात करते हुए हिना ने कहा कि, 'एक दर्शक के रूप में, मैं ज्यादा टीवी नहीं देखती हू, क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो यह कंटेंट मुझे पसंद नहीं है. दुर्भाग्य से, हमारे पास टेलीविजन पर जो भी है वह बहुत अच्छा और मजबूत नहीं है. महिलाओं का अपमान किया जाता है और उनके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है, तो यह पैनफुल है और ऐसे शोज लोग देखते है और पसंद भी करते है. हमारे पास 20 साल पहले बहुत अच्छे कंटेंट्स थे जैसे शो बुनियाद, लेकिन आज ये शो शायद ही कोई देखे.'
वहीं टीवी एक्टर्स के फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री को लेकर हिना ने कहा कि, 'बेशक, यह मुश्किल है. काम को छोड़िए कई बार तो बिग डिजाइनर के कपड़े पहने तक के लिए कंसीडर नहीं किया जाता है. मेरे लिए, चीजें बदल गई थी क्योंकि मैं कान्स में गई थी और मैं बहुत सारे बिग डिजाइनर्स के कॉन्टैक्ट में हूं. लेकिन पहले ऐसे नहीं था. यहां तक की रेड कार्पेट पर चलने के लिए, मैं काफी स्ट्रगल से गुजरी हूं. कुछ लोगों को लगता है कि टीवी कलाकार उतने प्रोफेशनल नहीं होते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता किसी को इस तरह से आंका जाना चाहिए. अगर मुझे बड़े अवसर मिलते, तो भी मैं कुछ जादुई कर सकती हूं और मेरे हाथों में भी फिल्मफेयर अवार्ड हो सकता है.
(Source: Times Of India)