By  
on  

बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल होने पर बोलीं दीपिका सिंह, कहा- 'बेटे सोहम को जन्म देने के बाद मेरा वजन 73 किलो हो गया था'

'दीया और बाती हम' की संध्या राठी यानी दीपिका सिंह ने हाल ही बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किए जाने पर अपना दर्द बयां किया. दीपिका ने साल 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था, जिसके बाद उन्हें बढ़े वजन के कारण बुरी तरह ट्रोल किया गया. एक लीडिंग वेबसाइट के साथ बातचीत में दीपिका सिंह ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की और बताया कि सोशल मीडिया पर वह जो भी तस्वीरें पोस्ट करती थीं, उन पर इतने गंदे कमेंट्स आते थे कि उन्हें रोजाना जिम जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

एक लीड़िग वेबसाइट से बात करते हुए दीपिका सिंह ने कहा, 'मुझे बढ़े वजन के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया है. बेटे सोहम को जन्म देने के बाद मेरा वजन 73 किलो हो गया था और मैं बिना ज्यादा सोचे-समझे ही अपनी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर देती थी. वह मेरे बर्थडे का मौका था और मैंने तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन ट्रोल्स ने मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें लिखनी शुरू कर दीं. लिखने से पहले उन्होंने एक बार यह भी नहीं सोचा कि मेरा बर्थडे था.'

Recommended Read: बॉडी शेमिंग और स्किन कलर पर बात करने के बाद समीरा रेड्डी के सपोर्ट में आयी एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी

दीपिका ने आगे कहा कि, 'लोग कमेंट करते थे कि तुम इतनी बड़ी ऐक्ट्रेस हो, थोड़ा इंतजार ही कर लेतीं', 'अब तुम्हें कोई रोल नहीं मिलेगा' और 'कोई लीड रोल में तो बिल्कुल भी नहीं लेगा', देखो तो कितनी बुरी दिख रही है. फिर मैंने इन कमेंट्स को अपने फोन का वॉलपेपर बनाकर सेव कर लिया और इन्हीं से उन्हें जिम जाने का मोटिवेशन मिला. उन्हीं की बदौलत मुझे रोजाना जिम जाने में मदद मिली. चाहे मुझे रात को सोना न मिला हो पर मैं रोजाना जिम जाती थी. जब भी मुझे आलस आता था तो उन कमेंट्स को पढ़ लेती और जिम जाने का हिम्मत आ जाती. मुझे वर्कआउट में मज़ा आने लगा और मैंने डायट पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया.'

(Source: ETimes)

Recommended

PeepingMoon Exclusive