पीयूष सहदेव के लिए प्रोफेशनली जहां साल 2017 काफी अच्छा रहा, वहीं पर्सनल फ्रंट पर उसके एकदम अपोजिट रहा. टीवी एक्टर पीयूष सहदेव ने सीरियल बेहद में अपने कैरेक्टर से सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया था. जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. इसके साथ ही पीयूष का पत्नी आकांक्षा रावत से अलग होगा और रेप केस में अरेस्ट होना भी न्यूज पेपर की सुर्खियां बन गया था. अब पीयूष से अगल होने के लगभग डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस आकांक्षा रावत ने एक टैबलॉइड के साथ इस मुद्दे पर खुलकर बात की है.
आकांक्षा और पीयूष ने 2012 में शादी की थी और आकांक्षा रावत ने खुलासा किया कि उसके कुछ ही समय बाद उत्पीड़न शुरू हो गया. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी को सफल बनाने की पूरी कोशिश की और उन्होंने और पीयूष ने काउंसलिंग सेशन भी लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
आकांक्षा ने कहा, 'पांच साल बाद, मैंने घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का केस फाइल किया और इसके बाद धोखाधड़ी (वित्त) का एक और मामला और व्यभिचार का एक मामला दर्ज किया. मेरे माता-पिता और हमारे पैसे के साथ धोखा किया गया था, उसने दूसरों से भी पैसा लिया है. 2014 से 2017 तक पीयूष ऑन एंड ऑफ काम करते थे. एक घुटने की सर्जरी कराने के बाद और अक्सर स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम की वजह से वो बेड रिडेन थे और उनके पास काम भी नहीं था.' इस बारे में खुलकर बात करते हुए कि उनकी हैल्थ कैसे बिगड़ गई, उन्होंने खुलासा किया, 'मैंने कोशिश की कि हमारी शादी चल जाए और इसने टोल लिया. मैं एक बार सभी तनावों के कारण अस्पताल में भर्ती थी. हम दोनों बांद्रा फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग के लिए गए थे लेकिन हालात में सुधार नहीं पाए.
आकांक्षा ने आगे बात करते हुए बताया कि 'मेरी मां का 2018 में निधन हो गया जब मैं काम पर लौटी. आज तक, मैं उसके लिए नहीं रोई. जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा मैं चैन से नहीं बैठूंगी. ये मां की अंतिम इच्छा थी कि मैं अपने कर्म से दूर न जाऊं. मुझे लगता है कि वो जानती थी कि अगर मैं लड़ती हूं तो मैं सही मायने में साहस हासिल कर लूंगी. ' उन्होंने ने टैब्लॉइड को ये भी बताया कि उन्हें कई लोगों ने अदालती मामलों को छोड़ने और टीवी वापसी के बाद नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया.
इस पूरे मामने ने जब एक्टर पीयूष सहदेव का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया क्योंकि मामला अदालत में है.
आकांक्षा रावत काफी लंबे समय बाद इन दिनों राधा कृष्ण में नजर आ रहीं है. इससे पहले वो सोलह श्रृंगार और पालमपुर एक्सप्रेस जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वही पीयूष सहदेव की बात करें तो वो बेहद और इश्क सुभान अल्लाह में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते है.