By  
on  

'स्पेशल ऑप्स' फेम करण टैकर ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर को बताया 'अफवाह'

कई महीनों की लॉकडाउन के बाद आखिरकार फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसके बाद से ही कई एक्टर और एक्ट्रेस इसके कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है. पार्थ समथान, मोहना कुमारी, श्रेनु पारिख समेत कई टीवी सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ड पॉजिटीव आ चुकी है, पर वहीं इस दौरान कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होनी फर्जी खबरें भी सामने आईं. ऐसे में ही करण टैकर के COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने की भी खबरे उड़ी थी. पर इन अफवाहों को एक्टर करण ने खारिज कर दिया है. 
हाल ही में खबर आई थी कि करण टैकर 19 अगस्त को दिल्ली ट्रैवल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. इसके बाद वह होटल में सेल्फ क्वारंटीन हुए थे. लेकिन करण इस खबर को झूठा बताया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए. हाल ही में करण ने जारी स्टेटमेंट में कहा कि, 'दुर्भाग्य से, दिल्ली पहुंचने पर मैं संक्रमित पाया गया लेकिन मुझमें इसके लक्षण पूरी तरह से नहीं थे. सौभाग्य से, मैंने उसी दिन दोबार टेस्ट करवाया और इसका रिजल्ट नेगेटिव आया. इसके बाद मेरे पूरे परिवार ने दोबारा टेस्ट करवाया और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई. मैं अब बहुत खुश हूं.'

Recommended Read: रित्विक धनजानी और करण टैकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की अफवाह, एक एक्टर ने किया रिएक्ट तो दूसरे ने साधी चुप्पी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And we’re off ! With a whole amount of paranoid! #Delhi #bound #plane #rides #nofun #nomore

A post shared by Karan Tacker -Agent Farooq Ali (@karantacker) on

बता दें कि, हाल ही में करण ने नीरज पांडे की हाई-ऑक्टेन वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में अपने शानदार एक्टिंग से खूब तारीफ बटोरी थी. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive