.jpg)
हर वर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. आम हो या खास हर कोई गणेश उत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. पूरा देश गणेश के आगमन का जश्न मना रहा है. हर साल बप्पा बड़े धूम धाम से विराजते हैं. सनातन धर्मा में गणपति का स्थान बेहद खास है उन्हें विघ्नहर्ता के नाम से भी पुकारते हैं. 22 अगस्त से शुरू हो रहे गणेश महोत्स्व की रौशनी 10 दिनों तक पूरे जहां को रौशन करती हैं और दसवें दिन अर्थात चतुर्दशी तिथि को भगवान की मूर्ति का विसर्जन करते हैं.
वहीं हर साल की तरह इस साल भी इस खास मौके पर टीवी सेलेब्स जैसे दीपिका सिंह, मीरा देवस्थले, चारु असोपा सेन से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी तक ने बप्पा की अपने घर पर स्थापना की है.
टीवी की दुनिया की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बेटे रवि, भाई तुषार, भतीजे लक्ष्य और अपने माता-पिता के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हुए सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इस दौरान दोनों बच्चे पारंपरिक परिधानों में मनमोहक लग रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने थ्रो बैक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैं इस साल अपने गणपतिबप्पा से मिलने का इंतज़ार कर रही हूं️ गणपति बप्पा लौकर या #throwback 2019 ganpatibappa"
I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ️ganpati Bappa laukar ya #throwback 2019 ganpatibappa
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
'अकबर का बल बीरबल' की एक्ट्रेस चारु असोपा ने भी कल रात अपने घर बप्पा का स्वागत किया. ऐसे में अब स्थापना के बाद उन्होंने आरती करते हुए वीडियो और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
A post shared by Charu Asopa sen (@asopacharu) on
Ganesh Chaturthi ki aap Sabhiko Hardik shubhkamnayen....️
A post shared by Charu Asopa sen (@asopacharu) on
नीचे देखें अन्य टीवी सेलेब्स द्वारा शेयर की गयी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो:
Happy Ganesh Chaturthi may Bappa bless us all with good health , wealth and joy ♥️
A post shared by Meera Deosthale (@meera.deosthale) on
#ganapatibappamorya @himanshuashokmalhotra
A post shared by Amruta Khanvilkar (@amrutakhanvilkar) on
Ganpati bappa morya . . . #ganpati2020 #ganpatibappamorya
A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on
(Source: Instagram)