By  
on  

'साथ निभाना साथिया' फेम कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल ने शो के अपने डायलॉग के बने रैप और मीम पर किया रिएक्ट

म्यूज़िक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे का एक म्यूज़िक वीडियो इस वक्त पूरे इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. यशराज ने अपने वीडियो में फेमस टीवी शो साथ निभाना साथिया के किरदार कोकिलाबेन के डायलॉग को रैप में बदल दिया है. म्यूज़िक का तालमेल ऐसा है कि सामान्य बातचीत को गाने में बदल दिया है. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन हैं. इसमें कोलिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशी को डांट लगा रही हैं. किसी ने  बिना कुछ डाले गैस पर प्रेशर कुकर चढ़ा दिया था. कोकिला अपनी दोनों बहूओं से लगातार सवाल पूछ रही हैं. यशराज ने इस बातचीत को रैप में बदल दिया. 

वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए रूपल पटेल यानी हमारी कोकिलाबेन ने कहा कि,'ये किरदार जीवन भर का था. इसके लिए मुझे शो के मेकर्स और चैनल के लिए सबसे गहरा आभार है. एक क्षण, एक घटना या एक कैरेक्टर एक एक्टर के लिए मील का पत्थर बन जाता है...कोकिला मेरे लिए वो ही है. यह एक जीवंत चरित्र है. लोग इसे कैरेक्टर को आज तक नहीं भूले है. कोकिला की आवाज, अधिकार, लुक और जिस तरह से उसने दो बहुओं जो एक दम एक दूसरे से अलग थी को बैलेंस किया. वह एक आदर्श सास हैं.'
Recommended Read: 'साथ निभाना साथिया' की कोकिलाबेन के डायलॉग्स को इस सिंगर-प्रोड्यूसर ने दिया रैप का रूप, देखते ही लोटपोट हुए लोग

रूपल ने आगे बताया कि वह किसी सोशल मीडिया पर नहीं है, उनकी भाभी और को-एक्टर रिया शर्मा ने उन्हे ये रैप भेजा. उन्होंने आगे बयाता कि इसके बाद उन्होंने  आभार व्यक्त करने के लिए यशराज को फोन किया. वहीं रूपल ने वीडियो को पसंद करने के लिए स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया. रूपल ने कहा कि, 'मेरी भाभी ने मुझे इसके बारे में बताया. बाद में मेरी को-एक्टर रिया शर्मा ने मुझे रैप भेजा. मेरा फर्स्ट रिएक्शन आश्चर्य और झटका लगने जैसा था. मैं इस बात से हैरान थी कि यशराज को यह क्लिप कैसे मिला क्योंकि मैंने कभी भी इस पर कुछ गाया नहीं था...लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मुझे एहसास हुआ कि यह एक रैप है और उन्होंने इसके लिए मेरे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है. मुझे यह इतना पसंद आया कि मैंने कुछ दोस्तों से उनका नंबर मांगा. मैंने उनसे बात की और उनका आभार व्यक्त किया. मैं स्मृति मैडम को ये वीडियो के पसंद करने के लिए आभारी हूं. मैं किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हूं. मेरी दुनिया बस सेट, स्क्रीनप्ले और शो है.'
 

दिल को खुश करने वाले रैप के साथ बुरा न मानने की बात करते हुए, रूपल ने कहा कि इस किरदार ने लोगों पर एक प्रभाव छोड़ दिया है और दर्शक आज तक इस कैरेक्टर की तारीफ करते है. 'एक दर्शक विभिन्न तरीकों से अपनी प्रशंसा व्यक्त करता है. यह एक मज़ेदार रिएक्शन भी हो सकता है. मुझे भी क्यों बुरा लगना चाहिए ? यह आपके प्यार को व्यक्त करने के तरीकों में से एक है. मैं हमेशा रिएक्शन्स के पीछे के इरादो को जानती हूं. कोकिला बेन के किरदार ने लोगों के दिमाग पर एक छाप छोड़ी है और इसलिए, वे इसे आज तक याद करते हैं. केवल एक किरदार या व्यक्तित्व ही मीम या कैरिकेचर का विषय बन जाते हैं और मुझे गर्व है कि कोकिलाबेन उनमें से एक है. सच्चे कलाकार के पास कोई अहंकार नहीं होना चाहिए. मैं तो मिट्टी का एक पात्र हूं जो किसी भी चरित्र में फिट हो जाए. एक आर्टिस्ट तब तक ही जिंदा है जब तक उसके कान में तालियों की गूंज पड़ती रहेगी. फिर चाहे लो कॉमेडी के जरिए हो या किसी इमोशन के जरिए हो.'
 

(Source: Times Of India/ Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive