By  
on  

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शामिल होने पर सुनैना फौजदार और बलविंदर सिंह सूरी ने शेयर की उत्सुकता, कहा- 'किरदार के सार को बनाए रखने की कोशिश रहेगी'

नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह के ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के बाद, शो के मेकर्स ने अंजलि मेहता और सोढ़ी की भूमिकाओं के लिए सुनैना फौजदार और बलविंदर सिंह सूरी को फाइनल कर लिया है. खबरों के अनुसार, एक्टर्स एक एपिसोड में मनाए जाने वाले गणेश उत्सव के सीन के दौरान शो में एंट्री करेंगे. ऐसे में अब ऑडिशन के कठोर दौर के बाद शो का हिस्सा बनने को लेकर दोनों एक्टर्स बेहद उत्साहित हैं.

फौजदार इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, "इस टीवी शो का हिस्सा बनना सम्मान की बात है, क्योंकि यह न सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर भी बहुत पसंद किया जाता है. अंजलि मेहता की भूमिका निभाने के लिए मुझ पर विश्वास रखने के लिए मैं नीला फिल्म प्रोडक्शन की विशेष रूप से असित जी की शुक्रगुजार हूं. तारक मेहता की पत्नी का किरदार शो का अभिन्न अंग है जैसा कि हर दूसरा किरदार है. मेरे लिए उस किरदार में फिट बैठना एक चुनौती भरा काम था, क्योंकि वह 12 साल से ज्यादा समय से पॉपुलर रहा है, लेकिन सच कहूं तो टीम बहुत ही सपोर्टिव है. मैं किरदार के सार को बनाए रखने का प्रयास करूंगी."

(यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 'अंजली भाभी' ने छोड़ा शो, 12 साल से निभा रही थी किरदार )

जबकि बलविंदर ने कहा है, "शो में सोढ़ी का किरदार जोवियल है, लाइफ जीता है और अपनी पत्नी और बेटे से प्यार करता है, साथ ही उसके पड़ोस में रहने वाले ऐसे दोस्त हैं जिनपर वह किसी भी चीज के लिए भरोसा कर सकता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह किरदार एक सरदार जी, एक पंजाबी का है और एक होने के नाते मुझे निश्चित रूप से उसमे ढलने में आसानी होगी. उसी समय, मैं किरादर, स्टाइल, और बारीकियों में आसानी से ढलने में क्रिएटिव टीम मेरी मदद कर रही है. मुझे एक प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनने का यह शानदार अवसर देने के लिए मैं असित भाई का आभारी हूं."

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive