भगवान गणेश को अपने लिए खास मानने वाली टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने सोशल मीडिया परिवार के साथ अपनी एक नई शुरुआत की घोषणा की है. बता दें कि आज से दो साल पहले एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी पर अपनी ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग के यात्रा की शुरुआत की थी. ऐसे में इस साल भी इस त्यौहार के मौके पर एक्ट्रेस कुछ खास लेकर आईं हैं.
बता दें कि जूही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्हें हम लिखते हुए देख सकते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने घोषणा करते हुए कहा, "पिछले दो साल से गणपति बप्पा मेरे लिए नई शुरुआत लेकर आए हैं. इसकी शुरुआत पहले ब्लॉगिंग से हुई फिर मैं व्लॉगिंग में चली गयी और इस साल मैं एक और नई शुरुआत कर रही हूं. कुछ ऐसा जो मैं लंबे समय से करना चाहती थी. मैं अपने संघर्षों, अपने जीवन जुड़ी बातें बताना चाहती हूं. जैसे में कहती हूं कि कोई भी चीज आपको नहीं तोड़ सकती है जब तक आप उसे करने की अनुमति न दें."
(यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने लॉकडाउन में समय बिताने से लेकर फैमिली प्लानिंग तक, इन चीजों पर की बात)
अंत में एक्ट्रेस ने कहा है, "यह समय ऐसा ही है. खुद को परिभाषित करें, जीवन को शर्मिंदा करें, खुद पर विश्वास करें. अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं. आस्था. आशा. लव, जूही परमार."
(Source: Instagram)