टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर गौरव चोपड़ा के पिता का निधन हो गया है. सोमवार को गौरव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है. सबसे ज्यादा दुख देने वाली बात यह है कि एक्टर की मां ने अपनी आखिरी सांस कुछ दिनों पहले ही ली थी. एक्टर का पिता का निधन कोरोना की वजह से हुआ है, जबकि मां के निधन की वजह कैंसर जैसी बीमारी थी.
पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कई थ्रो-बैक तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, "श्री स्वतंत्र चोपड़ा मेरा हीरो. मेरा आदर्श. मेरी प्रेरणा. क्या मैं उनकी तरह बन पाऊंगा जो वो थे? नहीं लगता... आदर्श आदमी, आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा परिवार को बाकी सब चीजों से ऊपर रखते थे. एक आदर्श पिता..मुझे 25 साल लग गए यहां तक कि इस तथ्य के साथ भी कि सभी पिता उनके जैसे नहीं हैं .. कि वह स्पेशल थे.. मैं धन्य था..और उनके बेटे के रूप में मुझे विरासत में जो विरासत में मिला है ...एक सही मायनों में सेलिब्रिटी."
(यह भी पढ़ें: अजय देवगन से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर दी श्रद्धांजलि)
आज से ठीक 11 दिन पहले यानी 20 अगस्त को एक्टर ने अपनी मां के निधन की खबर साझा करते हुए उनके साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मेरी मां बेहद मजबूत इंसान थीं. पहली तस्वीर साल भर पहले की है. तीन साल कैंसर से जंग लड़ते हुए, कभी न रुकने वाले कीमो के तीन साल में भी हमारा हौसला बढ़ाती रहीं. ऐसी खूबसूरती, जिसे किसी प्रकार के बनावट की जरूरत नहीं. वह अलग ही दिखती थीं, सबकी प्यारी. किसी फैन की तरह उन्हें देखकर मुस्कुराता था."
(Source: Instagram)