By  
on  

जय भानुशाली ने शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी माही विज के साथ किया डांस, वीडियो शेयर कर लिखा- 'साथ रहने का असर, पागल हो रहे हैं'

टीवी की दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी जय भानुशाली और माही विज ने बुधवार को अपनी 10 वीं शादी की सालगिरह का जश्न मनाया है. ऐसे में जय ने अपने अंदाज में पत्नी के लिए बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "10 साल साथ रहने का असर, पागल हो रहे हैं, माही, हैप्पी एनिवर्सरी हमें."

अपने दूसरे पोस्ट में एक्टर ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "10 वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं @mahhivij. पत्नी को सुनना एक वेबसाइट के नियमों और शर्तों को पढ़ने के बराबर है. आपको कुछ नहीं समझ में आता लेकिन फिर भी आप कहते हैं मैं सहमत हूं!!! "

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

10 saal saath rehne ka asar pagal ho rahe hain @mahhivij happy anniversary to us

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

(यह भी पढ़ें: जय भानुशाली और माहि विज ने सेलिब्रेट किया बेटी तारा का पहला जन्मदिन, केक्स और बलून्स से किया डेकोरेशन )

आगे उन्होंने लिखा है, "10 साल की खूबसूरत यात्रा और क्या ही खूबसूरत तोहफा भगवान ने हमें दिया @tarajaymahhi मेरी बाहों में तारा और तुम मेरे बगल में खूबसूरत है ... लव यू माही चलो इतनी अच्छी बातें कर ली अब एक बॉयज ट्रिप की परमिशन बनती है"

आपको बता दें कि जय भानुशाली और माही विज ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद सितंबर 2010 में शादी की थी. इस जोड़ी की एक बेटी तारा है, जिसका जन्म पिछले साल हुआ था. इसके अलावा 2017 में, जय और माही ने अपने केयरटेकर के बच्चों अडॉप्ट किया है. वे दोनों उन बच्चों की पढाई और परवरिश की देखभाल कर रहे हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended