By  
on  

कोरोना से संक्रमित हुईं राजेश्वरी सचदेव, तो 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' के लीड पेयर के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सम्भावना सेठ लेंगी शो में एंट्री

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जबसे शूटिंग शुरू हुई है इन मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं. खबर आ रही है की स्टार प्लस के शा 'शादी मुबारक' फेम राजेश्वरी सचदेव कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. वहीं जी टीवी के शो 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' के लीड पेयर के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सम्भावना सेठ शो में एंट्री लेंगी. 

बालिका वधू, लौट आओ त्रिशा, पेशवा बाजीराव जैसे कई टीवी शो और कई फिल्मों में काम कर चुकीं राजेश्वरी सचदेव ने हाल ही में सीरियल 'शादी मुबारक' के साथ छोटे परदे पर कमबैक किया है. खबर है कि अभिनेत्री राजेश्वरी को कोरोना हो गया है. राजेश्वरी सचदेव को पिछले दिनों से हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे और इसीलिए उन्होंने अपना परीक्षण कराया. कोरोना वायरस टेस्ट में राजेश्वरी सचदेव को पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि राजेश्वरी पिछले कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं आ रही थीं क्योंकि उनके फिलहाल कोई सीन्स नहीं थे. घर पर ही उनको कमजोरी के साथ हल्के बुखार जैसे हल्के लक्षण महसूस हुए. दो दिनों के इंतजार के बाद, राजेश्वरी ने मंगलवार (15 सितंबर) को खुद का परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

Recommended Read: 'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर खुद को बताया- 'वॉरियर'


वहीं दूसरी तरफ ZEE टीवी शो 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' के सेट पर भी कोरोना पहुंच गया है. शो की लीड एक्ट्रेस सारिका बहरोलिया और लीड एक्टर करम राजपाल को कोरोना हो गया है. जिसके बाद मेकर्स ने शो का ट्रैक थोड़ा चेंड करते हुए शो में सम्भावना सेठ की एंट्री करा दी हैं. 

प्रोडक्शन हाउस के बिजनेस हेड अंशुल खुल्लर ने शेयर किया, 'निर्देशों के अनुसाल, हमने करम और सारिका के सकारात्मक परीक्षण के बाद तीन दिन का ब्रेक दिया है. हम सेट पर सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. हालांकि, दुर्भाग्य से, हमारे दोनों लीड एक्टर्स ने सकारात्मक परीक्षण किया है...इसलिए, हमने क्वर्कीनेस और कॉमिक एलिमेंट को बरकरार रखते हुए स्टोरीलाइन में कुछ बदलाव किए हैं. हमने सम्भावना सेठ को शो का हिस्सा बनाया है.'

वहीं शो को लेकर सम्भावना ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैं कॉमेडी जॉनर का किरदार निभाउंगी. मुझे आश्चर्य हुआ जब मेकर्स ने मुझे इस किरदार के लिए संपर्क किया, क्योंकि बिग बॉस से मेरी इमेज नेगेटिव बन गई थी. शायद इस किरदार से मेरी स्क्रीन इमेज पॉजिटिव हो जाए'
 

(Source: Times Of India) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive