By  
on  

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर अभिनेता मनोज वाजपेयी ने दिया यह बयान

अभिनेता मनोज वाजपेयी आज दो दिवसीय कार्यक्रम ActFest का हिस्सा बनें. यह कार्यक्रम मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम और श्री वीले पार्ले केलावानी मंडल में आयोजित किया गया है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के तमाम जाने माने लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. मनोज वाजपेयी ने यहां जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंक हमले पर अपनी बार रखी.

हमले की निंदा करते हुए मनोज ने कहा, 'जो भी पुलवामा में हुआ वो दुखद है और इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए या अपना गुस्सा जाहिर किया जाए वो कम है. 40 लोग जो मारे गए है, उनके परिवारवालों को मेरी तरफ से बहुत सारी श्रद्धांजलि. शहीद के परिवार पर जो गुजर रही है, वो हममें से कोई नहीं महसूस नहीं कर सकता. जहां तक बात देश के गुस्सा की है, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि सरकार से ज्यादा उस स्थिति में कोई नहीं है कि क्या निर्णय लेना है. इसलिए इसे सरकार के ऊपर छोड़ दें और उनका जो भी निर्णय होगा उसमें हम सबकी भागेदारी होगी.

सिंटा का एक्टफेस्ट इस हफ्ते मुंबई में होगा शुरू, ये हस्तियां करेंगी शिरकत

मनोज ने कहा, 'एक्टफेस्ट बहुत बढ़िया कदम है, जो कि सुशांत और हमारे साथियों ने लिया है. जहां पर सभी अभिनेताओं को बुलाकर के न सिर्फ उनके संघर्ष के बारे में जानना बल्कि जो लोग सुन रहे है उनके लिए एक बहुत बड़ा सबक है कि कोई भी मुकाम बिना संघर्ष के हासिल नहीं होता.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive