CINTAA के एक्टफेस्ट का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भी बॉलीवुड की कई हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुई. सुमित व्यास और बधाई हो अभिनेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें. मीडिया के सामने ख़ुशी जाहिर करते हुए सुमित और गजराह ने दुःख जाहिर किया.
गजराज ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह का एक फेस्टिवल होना बहुत जरुरी था. जिस तरह से इसका आयोजन किया गया उसे देख लग नहीं रहा है कि यह पहली बार है, ऐसे लग रहा है कि यह दूसरी- तीसरी बार है. हिन्दुस्तान में एक्ट्रेस सके पास ग्लैमर है, पैसा है लेकिन जो एक कह सकते है एक कि रिस्पेक्ट होती है, फिल्म इंडस्ट्री में ही रिस्पेक्ट नहीं है तो इस कार्यक्रम से जरूर फर्क पड़ेगा.'
गजराज ने पुलवाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, बहुत दुःख की बात है और यह जानकर बहुत तकलीफ भी हुई.
अभिनेता सुमित व्यास ने कहा, 'बहुत ज्यादा गुस्सा है. कई बार आप बहुत गुस्से में होता है, समझ नहीं आता कि लोग कैसे रिएक्ट करते है. मुझे अगर नहीं समझ आता तो में चुप हो जाता हूं, मुझे लगता है कि मैं बोलूंगा तो शायद मैं गलत बोल जाऊंगा. कुछ ऐसा कह जाऊंगा जो नहीं कहना चाहिए. हम अपने जवानों से इतना प्यार करते है, इसलिए लोगों में इतना गुस्सा है.'