एक्टर और जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि ऐसा करने के बाद कपिल के शो पर नवजोत की जगह पर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को शो में अब देखा जाएगा. हालांकि, कपिल के अनुसार, सिद्धू की अनुपलब्धता के कारण शो में यह बदलाव किया गया है.
ऐसे एक इवेंट के दौरान जब इस बारे में कपिल से पूछा गया तब उन्होंने कहा,"अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट है इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं है. फिलहाल हम शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह के साथ शूट कर रहे हैं. हालांकि यह बहुत छोटी चीज है या फिर प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरह की बातें होती है. मेरा मानना यह है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का सलूशन नहीं है. इन सब चीजों का एक स्थाई समाधान हमें मिलकर देखना होगा."
Confirmed: ‘कपिल शर्मा शो’ में सिद्धू की जगह अब नजर आएंगी अर्चना पूरन सिंह
वहीं पाकिस्तानी आर्टिस्टों को बैन करने की बात पर कपिल ने कहा, "हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, लेकिन फिर भी एक स्थाई समाधान की जरूरत है. पुलवामा में जीन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया उन्हें ढूंढ ढूंढ कर मारना चाहिए जिसमें पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है."
पुलवामा आतंकी हमलों पर सिद्धू की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद, #BoycottKapilSharmaShow, #BoycottSiddhu जैसे कई हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोगों ने विधायक को हटाने की मांग शुरू कर दी.
दूसरी ओर, सिद्धू अपने रुख से पीछे नहीं हटे और ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा कि उन्हें शो से बर्खास्त करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे विधानसभा के सत्र में भाग लेना था, जिसके कारण मैं द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए नहीं जा सका और उन्हें दो एपिसोड के बदले मेरे स्थान पर किसी और को ले लिया है. मुझे चैनल से अपनी समाप्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. यदि यह मेरे स्टेटमेंट के बारे में है, तो मैं अभी भी अपने शब्दों के साथ बना हुआ हूं."
https://twitter.com/sherryontopp/status/1097424076908449792
https://twitter.com/sherryontopp/status/1097425821684387840