पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है. अब इसकी आंच कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा तक भी पहुंच गई है. कपिल ने सिद्धू का बचाव करते हुए एक बयान दिया है. जिसके बाद हंगामा हो गया है लोग अब कपिल शर्मा और उनके शो को बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं.
अपने साथी और 'दा कपिल शर्मा शो' के जज सिद्धू का बचाव करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, 'उन लोगों को गुमराह किया जाता है. कुछ भी हैशटैग चला देते हैं. बायकॉय सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा. मुझे लगता है कि यार समस्या सच में गंभीर है, तो मुद्दे की बात करो. आप उस पर फोकस करो, आप लोग युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं ताकि हम लोग असली मुद्दे पर आ ही न पाएं. कपिल ने आगे कहा, 'हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरह की बातें आती हैं. मेरा मानना है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना समस्या का हल नहीं हैं. हमें इसका शांति समाधान मिलकर देखना होगा.
कपिल यहीं रुके उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन को लेकर कहा, 'हम इन सब चीजों में सरकार के साथ हैं, फिर भी एक पूर्ण समाधान की जरुरत है. पुलवामा में जिन लोगों ने कायराना तरीके से हमारे जवानों को शहीद किया है, उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मारना चाहिए. पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है.'
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का सिद्धू के बचाव वाला बयान खूब वायरल हो रहा है। लोग कपिल शर्मा पर नवजोत सिंह सिद्धू का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही शो को न देखने की धमकी भी दे रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर दिए बयान में कहा था, 'कुछ लोगों के कारण आप पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं. क्या एक इंसान को दोषी करार दिया जा सकता है? हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए.'