By  
on  

'कसौटी जिंदगी के 2' के ऑफएयर होने पर बोलीं एरिका फर्नांडिस, कहा- 'हर अच्छी चीज का एक न एक दिन अंत होता है'

एकता कपूर का लोकप्रिय टीवी शो 'कसौटी ज़िन्दगी के 2' दो साल के सफल रन के बाद अब खत्म हो रहा है. शो का पहला एपिसोड 25 सितंबर, 2018 को टेलिकास्ट हुआ था. शो का लास्ट एपिसोड 3 अक्टूबर, 2020 को प्रसारित होगा. 17 सितंबर को शो की कलाकारों ने अपना आखिरी एपिसोड शूट किया था. अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी और जबरदस्त ट्विस्ट-टर्न्स से भरा ये शो खूब चला. वहीं अब तब 'कसौटी जिंदगी की 2' पर मुसीबतों के बादल छाए गए थे, जब लगातार शो की TRP  में गिर रही थी. ऐसे में शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. इस सीरियल का अंत अनुराग और प्रेरणा के लिए एक हैप्पी एंडिंग होगा क्योंकि कोमोलिका आखिर में मर जाएगी. वहीं शो में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में शो के बंद होने पर एक लीडिंग वेबसाइट से बात की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए एरिका फर्नांडिस ने कहा कि, 'हर अच्छी चीज का एक न एक दिन अंत होता है फिर चाहे वो कोई शो ही क्यों न हो. एक नए शो के लिए जगह बनाने के लिए पुराने शो का खत्म होना जरूरी होता है. मैं इससे दुखी नहीं हूं. एक शो सालों तक चलेगा या फिर अचानक बंद हो जाएगा, इसमें एक्टर्स कुछ नहीं कर सके. हम एक्टर्स हैं और हमारा कहानी पर कंट्रोल नहीं होता सब चैनल और मेकर्स के हाथ में होता है.'

Recommended Read: 'कसौटी जिंदगी के 2' के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म, पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस समेत पूरी कास्ट ने इस तरह शो को कहा- 'अलविदा'


वहीं 'कसौटी जिंदगी के' के सीजन 1 में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया था और वह घर-घर मशहूर हो गई थीं, लेकिन दूसरा सीजन उसके कद की बराबरी नहीं कर पाया. इस पर एरिका ने कहा, 'जरूरी नहीं है कि 20 साल पहले जो चीज काम कर गई, उसी चीज को आज भी उतनी ही अटेंशन और शोहरत मिलेगी. उस वक्त दर्शक अलग थे और तब से लेकर अबतक व्यूअर्स में काफी बदलाव आ चुका है. उसी तरह से शोज की स्क्रिप्ट और कॉन्टेंट में भी बदलाव हुआ है.'


(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive