इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट से द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू की सेवाओं को समाप्त करने का अनुरोध किया है और कल ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री पर मुंबई में फिल्म सिटी में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, 'फिल्म सिटी उन्हें प्रवेश करने से प्रतिबंधित नहीं कर सकती. वो जितना चाहें उतना फिल्म सिटी में घूम सकते हैं, लेकिन हमारे वर्करस और तकनीशियन उनके साथ काम नहीं करेंगे. ये अनिश्चितकालीन प्रतिबंध है.'
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू की टिप्पणी के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा था कि एक राष्ट्र को आतंकवादियों के कृत्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. सिद्धू के इस टिपण्णी के बाद कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से चुपचाप सिद्धू गायब हो गए और अर्चना पूरन सिंह ने दो एपिसोड को शूट किया है, लेकिन अब ये स्पष्ट नहीं है कि सिद्धू को कब तक के लिए शो से हटाया गया है.
हालांकि अपनी तरफ से अशोक पंडित कहते हैं कि उन्होंने सलमान खान से इस मामले को देखने का अनुरोध किया है. 'हम किसी भी शो का बहिष्कार करेंगे जहां सिद्धू होंगे. हमने चैनल के साथ-साथ सलमान खान को भी लिखा है. वो एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं. वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचे.'