90 के दशक का लोकप्रिय शो 'शक्तिमान' उस दौर में शायद ही किसी ने ना देखा हो. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस शो के दीवाने थे. इस शो की दीवानगी का आलम यह था कि जब शक्तिमान टीवी पर टेलीकास्ट होता था तो सड़के सूनी हो जाती थी. मुकेश खन्ना स्टारर इस शो ने लोगों के दिलों दिमाग पर अलग ही छाप छोड़ी थी. ब्लॉकबस्टर शो 'शक्तिमान' साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. वही शक्तिमान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. आने वाले समय में तीन फ्रेंचाइजी फिल्मों के जरिए शो का किरदार फिर से लौटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
एक लीडिंग वेबसाइस से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, है और हमेशा रहेगा और मैं खुद भी उन्हें सुपर टीचर कहकर बुलाता हूं. मैं खुश हूं कि हम एक धमाके के साथ दोबारा अपनी वापसी कर रहे हैं.'
मुकेश ने आगे कहा कि, 'यह एक सदाबहार और बेहद समकालीन कहानी है. हर दशक और हर सदी में अंधेरे ने रोशनी और सच पर हावी होने का प्रयास किया है, लेकिन आखिरकार सच्चाई और सकारात्मकता की जीत हुई है. इन तीन फिल्मों में से पहले की शूटिंग साल 2021 के दूसरे चरण में शुरू होगी.'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'एक पूरी पीढ़ी 'शक्तिमान' को देखते और उनसे सीखते हुए बड़ी हुई है. मैं पिछले कुछ समय से 'शक्तिमान' के प्रशंसकों से वादा करता रहा हूं कि 'शक्तिमान' 2.0 आ रहा है इसलिए अपने उन प्रशंसकों के प्रति जिम्मेदार बने रहने के लिहाज से मैं बहुत खुश हूं, जो वाकई में मेरे साथ बड़े हुए हैं. मैंने हमेशा सबको विजयी भव कहा है, लेकिन अब लगता है कि मुझे खुद से भी ऐसा ही कहने की जरूरत है. ईश्वर मेरे साथ बने रहें.'
Source: IANS)