अभिनेत्री चारू असोपा पेनिनसुला पिक्चर्स के शो 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में नयनतारा का किरदार निभाएंगी, जिसके नकरात्मक और सकरात्मक दोनों पहलू होंगे. चारू ने एक बयान में कहा, 'नयनतारा का मतलब है 'न्याय की पुतली'. नयनतारा का किरदार सकरात्मक है, लेकिन एक अरसे बाद अक्खड़पन उसे बदल देता है और उसका किरदार नकरात्मक हो जाता है. उसके बाद उसे ब्रह्मदेव से शाप मिलता है."
उन्होंने कहा, 'उसके और विक्रमादित्य के बीच एक जबरदस्त भिड़ंत होती है, जो उसे जिंदगी का मूल्य समझाता है व उसका अहसास कराता है, जिसके बाद उसका किरदार फिर से सकरात्मक हो जाता है. इस शो ने मुझे एक ही एपीसोड में नकरात्मक और सकरात्मक दोनों तरह के किरदार निभाने का मौका दिया, जो काफी चुनौतीपूर्ण है.'
शो प्रत्येक सप्ताह विभिन्न कहानियां पेश करता है, जिसका केंद्र अच्छाई और बुराई के बीच जंग है.