By  
on  

अमिताभ बच्चन और KBC के मेकर्स पर FIR, शो में पूछे गए सवाल के जरिए हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने का आरोप

अमिताभ बच्चन और 'कौन बनेगा करोड़पति-12' के मेकर्स शो में पूछे गए एक सवाल को लेकर मुश्किल में फंस गए है. महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ बीजेपी के के विधायक अभिमन्यु पवार ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में अमिताभ बच्चन और केबीसी के मेकर्स पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के लातूर में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है.

KBC के एक एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और एक्टर अनूप सोनी पार्टिसिपेंट के तौर पर शामिल हुए थे। उनसे 6.40 लाख रुपए के प्वाइंट पर सवाल किया गया था। सवाल था कि 25 दिसंबर 1927 को डॉ. अंबेडकर और उनके समर्थकों ने किस धार्मिक पुस्तक की कॉपियां जलाई थीं. इनके ऑप्शन दिए गए थे- A- विष्णु पुराण, B- भगवदगीता, C- ऋगवेद और D- मनुस्मृति. इस सवाल का जवाब था- मनुस्मृति. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि डॉ. अंबेडकर ने जिस मनुस्मृति की निंदा की थी, उसकी कॉपियां 1927 में कैसे जलाई गईं. सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया और यूजर्स ने कहा कि ये हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है.

Recommended Read: KBC 12: कंटेस्टेंट कौशलेंद्र सिंह तोमर ने कहीं पत्नी की प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात, हैरान हुए अमिताभ बच्चन ने दी ये सलाह


लातूर पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में अभिमन्यु पवार ने कहा है कि, 'सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम केबीसी में अमिताभ बच्चन के एक सवाल से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.' भारतीय जनता पार्टी के विधायक के मुताबिक यह चारों ऑप्शन हिंदू धर्म से जुड़े ग्रंथों के थे. अगर उनकी मंशा सही थी तो उन्हें चार ऑप्शंस में अलग-अलग धर्म ग्रंथों का नाम भी देना चाहिए था. लेकिन यहां सिर्फ हिंदू धर्म के धर्म ग्रंथों का ही जिक्र ऑप्शन में किया गया. अमिताभ बच्चन ने ऐसा करके हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों के बीच में दूरियां पैदा करने की कोशिश अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी ने की है.

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) और इसके मेजबान अमिताभ बच्चन के खिलाफ लखनऊ में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. बताते चले कि इस एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन और अभिनेता अनूप सोनी अतिथि के रूप में आए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive