सिंगर नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह के साथ पहले अपनी शादी और फिर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं. हाल ही में ये कपल 'द कपिल शर्मा' शो में पहुंचा था. जहां पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई. इसके साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के गाने एक्स कॉलिंग के पीछे की कहानी शेयर की.
इसके बाद नेहा ने भी कहा कि यह बेहद ही अजीब इत्तेफाक है कि उनके हाल ही में आए कई गानों का प्रभाव उनकी और रोहनप्रीत की जिंदगी पर भी पड़ा है. जैसे उनका एक गाना आया था डायमंड दा छल्ला. जिसमें लॉकडाउन में होने वाली शादी को लेकर बात की गई है. फिर नेहा की रोहनप्रीत से लॉकडाउन में ही शादी हो गई. वहीं उनका एक और गाना आया नेहू दा व्हाह. जो उन्होंने रोहनप्रीत से मिलने से पहले लिखा था.
नेहा ने कहा, 'ये जब गाना मैंने बनाया नेहू दा व्याह, ये मैंने रोहू से मिलने से पहले बनाया था, मैं अपने म्यूजिक की कसम खाती हूं.' अक्टूबर महीने में एक्स कॉलिंग की घोषणा करते हुए नेहा ने इंस्टाग्राम पर कवर आर्ट शेयर किया था और कैप्शन में गुस्से वाला इमोजी शेयर किया था. वहीं रोहनप्रीत ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा था कि उनकी कोई गलती नहीं है. रोहनप्रीत ने कमेंट में लिखा था, 'नेहू मैं कसम खाता हूं मैंने कुछ नहीं किया.' नेहा बताती हैं कि वह इसी साल अगस्त महीने में पहली बार रोहनप्रीत से मिली थीं. उस समय वह अपने म्यूजिक वीडियो नेहू दा व्याह की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को भेजे जाने वाले टेक्सट मैसेज की बात की. नेहा ने ये भी कहा कि वह अब शादी करना चाहती हैं ना कि केवल रिलेशनशिप में आना चाहती हैं.
नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने मुझसे कहा कि वह मुझे पसंद करते हैं. लेकिन मैंने कहा था कि देखो अब मैं सीधा शादी करना चाहती हूं. मेरी उम्र है अब शादी की तो अभी मुझे डेटिंग नहीं शादी करनी है. नेहा कहती हैं कि फिर रोहनप्रीत ने कहा कि मेरी अभी उम्र नहीं है शादी की, अभी कैसे शादी कर लें। तो इसके बाद दोनों की बात बंद हो गई.
रोहनप्रीत को लगा कि उनकी उम्र काफी कम है और वह शादी नहीं करना चाहते थे. फिर दोनों की बातचीत भी बंद हो गई थी. लेकिन एक दिन रोहनप्रीत ने नेहा से कहा कि वह उनके बिना नहीं रह सकते. नेहा ने बताया, 'इन्होंने दो से तीन बीयर चढ़ाई हुई थी. मैंने सोचा, बीयर चढ़ाई हुई है, छोड़ो, सुबह भूल जाएंगे.' नेहा अगले दिन एक अन्य शूट के लिए चंडीगढ़ आई थीं और तभी होटल रूम में रोहनप्रीत उनसे मिलने आए. नेहा की मां शूट देखने के लिए सेट पर आई थीं, रोहनप्रीत उनकी मां से भी मिले. इसके बाद नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली.