By  
on  

हिना खान ने 'Montgomery International Film Festival 2020' में 'लाइन्स' के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

अपनी सूची में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, हिना खान ने एक और इंटरनेशनल स्तर पर अवॉर्ड अपने नाम किया है. एक्ट्रेस को संयुक्त राज्य अमेरिका में मॉन्टगोमरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म लाइन्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इस खबर की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, "इस महीने मुझे इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो गए हैं और मुझे खुद पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता, क्योंकि मेरी फिल्म LINES को विदेशों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और इस जश्न की एक और वजह जुड़ गई है. मैं सर्वश्रेष्ठ मॉन्टगोमरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, यूएसए में बेस्ट एक्ट्रेस (फीचर फिल्म) (एसआईसी) के रूप में प्राप्त प्रशंसा के एक टोकन को साझा करने के लिए बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

(यह भी पढ़ें: हिना खान ने एक रूढ़िवादी कश्मीरी परिवार से निकलकर एक्टर बनने के अपने सफर से लेकर बॉयफ्रेंड रॉकी पर पेरेंट्स के रिएक्शन पर डाली रोशनी)

फिल्म को MIFF  अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर श्रेणी में भी नामांकित किया गया था.

लाइन्स का निर्माण राहत काज़मी फिल्म्स द्वारा किया गया और हिना और रॉकी जायसवाल के प्रोडक्शन वेंचर हिरोस फ़ार बेटर फ़िल्म्स के तहत को-प्रोड्यूस किया गया. 2019 में कांन्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के पोस्टर से पर्दा उठाया गया था, इसके साथ ही हिना ने अपना रेड कार्पेट डेब्यू भी किया था. इसे हुसैन खान द्वारा निर्देशित किया गया था और इसमें फरीदा जलाल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. लाइन्स को रहत काज़मी और शक्ति सिंह ने लिखी थी, जिसकी शूटिंग कश्मीर में शूट की गयी थी.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive