बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने कहा है कि पिछले साल कोरोना वायरस से पॉजिटिव टेस्ट होने पर उन्हें अपने अच्छे दोस्त और फिल्मों में को-स्टार रहे अजय देवगन के गुस्से का शिकार होना पड़ा. जी हां, अभिषेक ने इसका खुलासा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर की है. जिसे हम आने वाले एपिसोड में देख पाएंगे.
अभिषेक के साथ शो पर अजय भी मौजूद थे, बता दें कि दोनों अपनी नई फिल्म द बिग बुल का प्रचार करने के लिए आये थे. दरअसल, फिल्म में अभिषेक ने दिवंगत स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की मुख्य भूमिका निभाई है, जिसके जीवन पर हाल ही में सीरीज, स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी के नाम से रिलीज किया गया था.
(यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अपनी प्रो कबड्डी लीग टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' के नाम के पीछे के अर्थ पर की बात)
कपिल शर्मा अभिषक से पूछते हैं कि "आपने लॉकडाउन के दौरान क्या किया?" जिसपर हंसते हुए अभिषेक कहते हैं, "हमने कोरोना किया." जैसा की आप जानते हैं पिता अमिताभ बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या सहित अभिषेक को वायरस से पॉजिटिव टस्ट किया गया था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए और कुछ हफ़्तों के बाद ठीक होने के बाद घर लौटे. हालांकि, एक्टर ने आगे इसके बारे में बात करते हुए कहा, "वह (अजय) मुझे फोन करने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने कहा, 'ये क्या है? चल क्या रहा है? ये तुम्हे हुआ कैसा?'." अभिषेक ने आगे हंसते हुए कहा, "तब मुझे एहसास हुआ कि पांच या छह दिन पहले वह मुझसे मिलने आये थे."
द बिग बुल का निर्माण करने वाले अजय, अभिषेक को कई भूमिकाएं दे चुके हैं, जो उन्हें पहले ऑफर हुई थीं. बोल बच्चन, द बिग बुल और दो अन्य प्रोजेक्ट्स जो उनके (अजय) के पास पहले आई थी. अभिषेक कहते हैं कि 'मुझे यह नहीं करना चाहिए'. इसे अभिषेक के साथ बनाओ. उन्होंने खुद उन परियोजनाओं का निर्माण किया."
बिग बुल डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होनी बाकी है. फिल्म में सोहम शाह, निकिता दत्ता और इलियाना डीक्रूज़ भी हैं.
(Source:Instagram)