By  
on  

'नागिन 5' के ऑफएयर होने पर शरद मल्होत्रा हुए इमोशनल, कहा- 'वीरांशु सिंघानिया हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा'

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 5' में वीरांशु सिंघानिया उर्फ वीर के किरदार को लोगों ने काफी पसंद कर रहे है. ये किरदार शरद मल्होत्रा निभा रहे है. वहीं कुछ समय से लगातार खबरें आ रही थी कि फैंस के बीच ये चर्चीत शो बंद होने वाला है. वहीं बता दें कि, यह शो 5 फरवरी को ऑफ-एयर हो जाएगा. वहीं अब शो के लीड एक्टर ने इस बात को कंफर्म करते हुए लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है. साथ ही शरद मल्होत्रा ने कहा है कि विरांशु हमेशा ही उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेगा.

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शरद ने कहा कि, ' कोरोना महामारी के बावजूद बीते 6 महीने मेरे लिए बहुत ही कमाल के रहे हैं. जब पूरी दुनिया रुक सी गई थी, तब एकता मैम ने मुझे यह दिलचस्प किरदार ऑफर किया था. मैं खुशकिस्मत हूं कि इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहा. मेरे लिए साल 2020 बहुत अमेज़िंग रहा. साल भले ही कोरोना के नाम रहा, लेकिन प्रफेशनल फ्रंट पर बीता साल मेरे लिए अच्छा रहा. निजी जिंदगी में मैंने कुछ उतार-चढ़ाव जरूर देखे, पर फिर भी 2020 अच्छा साल रहा. साल 2021 भी अच्छा शुरू हुआ है.'

फरवरी में ऑफ एयर हो सकता है सुरभि चंदना-शरद मल्होत्रा स्टारर 'नागिन 5', एकता कपूर का वैम्पायर शो करेगा रिप्लेस ?


शरद ने आगे कहा, 'लेकिन अलविदा कहना अच्छा नहीं लगता. इस अलविदा के साथ वो तमाम यादें और पुराने किस्से याद आ जाते हैं जब पूरी कास्ट ने मिलकर सेट पर खूब मस्ती की थी. वीरांशु सिंघानिया हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा और मैं एकता मैम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह शो ऑफर किया.'
शरद मल्होत्रा ने बताया कि 'नागिन 5' के आखिरी एपिसोड की शूटिंग में कुछ दिन बचे हैं. उन्होंने कहा कि अब 'नागिन 5' एक नए रूप में और नई कहानी के साथ आगे बढ़ेगा, जिसका नाम है 'कुछ तो है'. यह अगले हफ्ते से शुरू होगा.


वहीं शरद ने सुपरनैचरल जॉनर का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'हमने वो सब किया, जो रियल लाइफ में करने को नहीं मिलता. जंप करना, ऐक्शन करना, किक मारना ये सब किया. मुझे लगता है कि कॉन्टेंट अच्छा होना बहुत जरूरी है और लोग यही चीज तलाशते हैं. वो दिन गए जब आप उन्हें कुछ भी दिखा सकते थे. अब लोग अच्छी कहानियां देखना चाहते हैं. वो कॉमिडी, ऐक्शन सब देखना चाहते हैं. आपके शो को जितना वक्त मिला है, उसमें आपको उसे और भी मजेदार बनाना चाहिए. अगर मौका मिला तो मैं फिर से ऐसा कुछ करना चाहूंगा.'
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive