अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाने वाली टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई 13 फरवरी को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. रश्मि का जन्म 13 फरवरी को 1986 में असम में हुआ था. रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में असमिया फिल्म से की थी. इसके बाद हिंदी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. वहीं साल 2006 में रश्मि ने जीटीवी के सीरियल ‘रावण’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा. पर रश्मि को सही मायनों में पहचान कलर्स के शो 'उतरन' से मिली थी. इस शो के बाद रश्मि घर-घर में 'तपस्या' के नाम से मशहूर हो गईं थी. रश्मि ने अपने 19 साल के करियर में ऐसे कई मुकाम हासिल किए हैं जो एक आम एक्ट्रेस के लिए पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिल्मों और सीरियल्स के अलावा रश्मि ने कई रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं बर्थडे से ठीक पहले रश्मि एयरपोर्ट पर केक कटिंग कर इस मौके को सेलिब्रेट करती दिखीं.
रश्मि के लिए केक का यह खास इंतजाम फोटोग्राफर्स ने कर रखा था. रश्मि शुक्रवार को एयरपोर्ट पर नजर आईं, वह चंडीगढ़ जा रही थीं और वहां फोटोग्राफर्स पहले से ही तैयार थे. रश्मि अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाने लगीं कि बीच में ही वहां खड़े फोटोग्राफर्स ने उन्हें आवाज दी. वे केक के साथ रश्मि देसाई के वहां पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. रश्मि ने केक काटा और सभी ने उनके लिए वहीं खड़े होकर बर्थडे सॉन्ग भी गाया. इस मौके की ढेरों तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
बता दें कि रश्मि देसाई 'उतरन', 'दिल से दिल तक', 'परी हूं मैं', 'श्श्शश.. फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'खतरों के खिलाड़ी', 'अधूरी कहानी हमारी', 'इश्क का रंग सफेद', 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा', 'रावण', 'मीत मिला दे रब्बा' में नजर आई थीं. रश्मि ने साल 2012 में सीरियल 'उतरन' के को-एक्टर नंदिश संधु से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी और चार साल में ही ये शादी टूट गई थी. बिग बॉस 13 में रश्मि का नाम अरहान से भी जुड़ा था. दोनों ने अपने रिश्ते की बात भी कबूली थी, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने रश्मि और अरहान के रास्ते अलग हो गए.
(Source: Instagram)