By  
on  

Valentine's Day: रोहनप्रीत ने टैटू कराया पत्नी नेहा का नाम तो शाहीर-रुचिका और रवि-सरगुन ने लिखा प्यार भरा नोट

14 फरवरी को पूरी दुनिया वेलेंटाइन डे के रूप में मनाती है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह संत वेलेंटाइन को समर्पित है और इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने प्रियजनों से अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में आज के दिन को सेलिब्रेट करते हुए टीवी हस्तियों ने अपने प्यार यानी पार्टनर्स को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं हैं.

शाहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर ने एक्टर संग अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "टीम के रूप में दुनिया को लेने से बड़ा कोई साहसिक कार्य नहीं हो सकता है. लव यू पार्टनर और चूंकि वैलेंटाइन असल में हमारी चीज नहीं है... हैप्पी संडे एवरीवन ! "

(यह भी पढ़ें: वरुण धवन-नताशा दलाल की नई-नवेली जोड़ी से लेकर अनुष्का शर्मा- विराट कोहली पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का जादू)

रवि दुबे ने सरगुन मेहता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, "हैप्पी #valentinesday माय लव, लक, प्राइड, लाइफ @sargunmehta."

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग रोमांटिक कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "मेरे वैलेंटाइन ने मुझे दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है. इतना प्यार बेबी? मैंने उनसे पूछा कि बेबी, दर्द हुआ होगा? उन्होंने कहा, बिल्कुल भी नहीं। मैं नेहू बाबू के गाने गुनगुना रहा था. आप सच में नेहूज मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं और रहूंगी. लव यू, बेबी. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डियर.”

नीचे देखें अन्य टीवी सेलेब्स द्वारा शेयर किये गए पोस्ट:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nititaybawa (@nititaylor)

(Source: Instagram)

Author

Recommended