By  
on  

राखी सावंत और उनके भाई के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हुई FIR, लाखों की धोखाधड़ी का लगा है आरोप

बिग बॉस 14 का यह सीजन खत्म हो चूका है, लेकिन टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह बनाने वाली राखी सावंत लगातार चर्चाओं में हैं. इस बार राखी अपने कोइ नए ड्रामे को लेकर नहीं बल्कि धोखाधड़ी को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल हाल ही में दिल्‍ली के विकासपुरी में राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन दोनों के साथ ही एफआईआर में राज खत्री नाम के शख्‍स का भी जिक्र है. तीनों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के कारण धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने साल 2017 में शैलेश श्रीवास्तव नाम के एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से बिजनेस शुरू करने के सिलसिले में मुलाकात की थी. शैलेश और राकेश की मुलाकात राज खत्री नाम के एक व्यक्ति ने कराई थी. राखी सावंत के भाई और शैलेश ने मिलकर एक फिल्म प्रोड्यूस करने की प्लानिंग की थी, जिसकी कहानी बाबा गुरमीत राम रहीम की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म के साथ-साथ दोनों के बीच एक शॉर्ट फिल्म बनाने की भी बात हुई थी. 

Video राखी सावंत ने मां के कैंसर के इलाज में सलमान खान और सोहेल खान से मदद मिलने पर दिल खोलकर की तारीफ, 'गॉड ब्रदर्स' का दिया नाम


वहीं फिल्‍म बनाने के साथ ही दोनों की बातचीत विकासपुरी इलाके में एक डांस इंस्टि‍ट्यूट खोलने को लेकर भी हुई थी. राकेश सावंत ने वादा किया था कि वह इंटि‍ट्यूट में अपनी बहन राखी सावंत को लेकर आएंगे. बताया जाता है कि इसी कड़ी में राकेश सावंत और राज खत्री ने मिलकर राखी सावंत के नाम पर शैलेश श्रीवास्तव से 6 लाख रुपये लिए. यही नहीं, आरोप है कि राकेश और राज ने 7 लाख रुपये का एक पीडीसी (पोस्ट डेटेड चेक) शैलेश को भी दिया. लेकिन जब शैलेश चेक लेकर बैंक पहुंचे तो उस पर गलत दस्‍तखत थे.


शैलेश श्रीवास्तव ने राखी सावंत, राकेश सावंत और राज खत्री के ऊपर एग्रीमेंट पर गलत साइन करने का आरोप भी लगाया है. शैलेश के मुताबिक उन्होंने राखी सावंत को कई बार कॉल किया लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया. जिसके बाद उन्‍होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. अभी तक इस मामले में राखी सावंत या उनके भाई की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
(Source: Navbharat Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive