By  
on  

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को घरेलू हिंसा से लड़ने पर कहा - 'आशा है कि मेरे अनुभव एक मार्गदर्शक प्रकाश बनेंगे'

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी बेटी पलक के लिए एक नोट और एक वीडियो साझा किया है. यह विश्वास दिलाते हुए कि वह पलक के लिए हमेशा रहेगी, उन्होंने अपनी बेटी से अपनी लड़ाई लड़ने के लिए कहा है. श्वेता, जिन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, ने इसके खिलाफ बोलने की जरुरत होने के बारे में बताया है. पलक अपने पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की बेटी है, जिसे एक्ट्रेस ने शादी के नौ साल बाद 2007 में तलाक दे दिया था.

श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने कहा है, "मैं जानती हूं कि हमारे आसपास बहुत सी औरते हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं. जो हर रोज हिंसा चुपचाप सह रही हैं और इस डर से कुछ कर नहीं रही हैं कि उनके बच्चों का आगे क्या होगा. लेकिन यह ध्यान रखें कि आपके बच्चे हर रोज आपसे कुछ न कुछ सीख रहे हैं. अगर आप चुप रहेंगी तो आपके बच्चे भी चुप रहना सीखेंगे. कमजोर बनेंगे और घरेलू हिंसा को सहेंगे."

(यह भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय और पलक तिवारी की सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' 25 जून 2021 को थिएटर्स में होगी रिलीज)

श्वेता आगे कहती हैं, "जब मैंने पहली बार स्टैप लिया था, तब लोगों ने मुझे बहुत कुछ कहा. आज भी कहते हैं कि अपने बच्चों के बारे में सोचा होता. अपनी बेटी के बारे में तो सोचा होता. पर नहीं, मैंने जो कुछ भी किया उससे मेरी बेटी बहुत समझदार और मजबूत बनी है. मेरी बेटी को सही-गलत का फर्क समझ में आया है."

बेटी को सीख देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "मैं अपनी बेटी को ये कहना चाहूंगी कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा रहूंगी. लेकिन तुम्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. मैं शायद हर जगह तुम्हारे साथ न हो पाऊं, तुम्हें बचाने के लिए, लेकिन तुम्हें खुद के लिए स्टैंड लेना होगा."

आगे वह कहती हैं, "खुद पर विश्वास रखन होगा. जब तक तुम अपनी लड़ाई नहीं लड़ोगी तो लोग भी तुम पर भरोसा नहीं करेंगे. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, उससे तुम भी कुछ सीखो और मजबूत बनो."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive