गौहर खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर ज़ैद दरबार के साथ अपनी शादी का वीडियो साझा किया है. शेयर किये गए क्लिप में उन्होंने बताया है कि वह लॉकडाउन के दौरान सुपरमार्केट में पहली बार अपने पति से मिलीं थीं, साथ ही दोनों को एक दूसरे से प्यार कैसे हुआ, यह भी उन्होंने बताया है. वह कहती हैं कि यह वीडियो और स्पेशल है क्योंकि इसमें उनके पिता जफर अहमद खान शामिल हैं, जिनकी पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी.
वीडियो की शुरुआत गौहर से होती है जो कि बताती हैं कि उन्हें अपने पति जैद से कैसे प्यार होता है और उनकी पहली मुलाकात कहां और कैसे होती है. वह बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर में काम करने वाले एक सब इनके साथ सुपर मार्केट शॉपिंग के लिए जाती हैं. जिसके बाद जैद बताते हैं कि वह एक लड़की को चेहरे पर सफेद रंग का मास्क पहने हुए देखते हैं और उस समय वह किसी से बात करती रहती है. वह आगे बताते हैं कि उन्होंने गौहर को इंप्रेस करने के लिए बहुत ट्राई किया लेकिन कोई अटेंशन नहीं मिला.
(यह भी पढ़ें: अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर पर गौहर खान को आया गुस्सा, कहा- थोड़ी संवेदनशीलता रखे, मैंने अभी अपने पिता को खोया है')
वीडियो में आगे गौहर बताती हैं कि उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए जैद ने मैसेज कर बताया था कि वह बहुत खूबसूरत है. जिसके बाद कई बार पूछे जाने के बाद गौहर ने उनसे एटीएम जाते समय मिलने के लिए कहा.और इस तरह से दोनों की दोस्ती हुई और देखते ही देखते प्यार हुआ और फिर शादी.
(Source: Instagram/ Youtube)