By  
on  

राखी सावंत ने अपने अपकमिंग वेब शो 'तवायफ बाजार ए हुस्न' का BTS वीडिया किया शेयर, कहा- 'मुश्किल है ये रोल करना'

हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में दिखीं राखी सावंत ने शो के दौरान लोगों को खूब एंटरटेन किया था. राखी शो की इकलौती चैलेंजर थी जिन्होंने बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई थी. राखी टॉप 5 में थी. उन्होंने फिनाले में 14 लाख लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया था. वहीं हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर कर अपनी अपकमिंग सीरीज के बारे में  बताया है. राखी ने वीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वह इस समय तवायफ बाजार-ए-हुस्न नामक एक वेब शो की शूटिंग कर रही हैं. 

राखी ने इंस्टाग्राम पर तवायफ बाजार-ए-हुस्न के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा है कि, 'मेरी ओटीटी नई सीरीज तवायफ बाजार-ए-हुस्न की शूटिंग शुरू हो गई है. सीरीज को मारुख मिर्जा डायरेक्ट कर रहे है.' वहीं एक फैन को जवाब देते हुए राखी ने कहा, 'भाईसाहब मैं उमराव जान को नहीं हरा सकती हूं. रेखा जी और उमराव जान बेस्ट है. बहुत मुशकिल है तवायफ का रोल करना.' वहीं राखी के फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें वेब सीरीज के लिए बधाई दे रहे है. 

क्या राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा आएगा सबके सामने, नच बलिए में साथ करेंगे पार्टिसिपेट ? एक्ट्रेस ने कहा ये

वहीं बता दें कि, राखी काफी दिनों से अपने मिस्टीरियस हस्बैंड रितेश की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं पूरी दुनिया एक बार राखी के पति को देखना चाहती है. वहीं हाल ही में खबरे आ रही थी कि, राखी जल्द ही अपने पति रितेश के साथ मशहूर डांस रिएलिटी शो नच बलिए 10 में नजर आ सकती हैं. 

हाल ही में राखी सावंत ने बताया था कि उन्हें और रितेश को एक बड़े रिएलिटी शो का ऑफर आया है. दोनों साथ में नजर आ सकते हैं. मगर राखी ने शो का नाम नहीं बताया है. राखी ने आगे कहा, 'हमे साथ में एक बड़ा रिएलिटी शो ऑफऱ हुआ है लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती हूं.' वहीं राखी से जब पूछा गया कि क्या ये शो नच बलिए है तो उन्होंने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं. चीजे चल रही हैं. मेकर्स रितेश से बात कर रहे हैं क्योंकि वह एक बड़े बिजनेसमैन हैं. मुझे शुरुआत में लगता था कि उनके नीचे 400 लोग काम करते हैं लेकिन हाल ही में मुझे पता चला है कि 10 हजार लोगों को मैनेज करते हैं. अगर वह शो करने के लिए इंडिया आते हैं तो उन्होंने 3-4 महीने तक अपना काम छोड़ना होगा और यहां रहना पड़ेगा.'
(Source: Instagram/TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive