By  
on  

Zomato case: हितेशा चंद्रानी को अब सता रहा है जिंदगी और प्रतिष्ठा का डर, कहा- 'खतरे में नहीं डालूंगी'

व्यापक रूप से रिपोर्ट किए गए ज़ोमैटो विवाद पर खबर बनाने वाली बेंगलुरु की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हितेशा चंद्रानी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बड़े पैमाने पर धमकियों, उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का जिक्र किया है. हितेशा ने सच्चाई को सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा है, "मैं खुद बेंगलुरु में रहती हूं और पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं और मैं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं." उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही है और खबरों के मुताबिक वह बेंगलुरु छोड़ कहीं नहीं गयी हैं.

हितेशा ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी कर कहा है, "जब से ये घटना हुई है, मैं ट्रॉमा से गुजर रही हूं. मेरे साथ जो हुआ, इस शहर में अकेले रहने वाली हर एक लड़की के साथ हो सकता है. सोशल मीडिया पर मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा है. कुछ हस्तियों ने भी पोस्ट करके मुझे इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इससे मुझे काफी दुख पहुंचा है. जब से ये घटना हुई है, मुझे परेशान किया जा रहा है. गालियां दी जा रही हैं. मेरी जान को खतरा है. लेकिन मैं शांत हूं, क्योंकि अगर मैं कुछ बोलती हूं तो उसे ट्विस्ट के साथ परोसा जाएगा. मेरे पास कोई PR एजेंसी नहीं है, जो मुझे सपोर्ट करे या मेरा बचाव करे. मैं अपनी नाक का इलाज करा रही हूं जो उस घटना में फैक्चर हो गई थी. मुझे कई सारे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. वे मुझे और मेरी फैमिली को धमकी दे रहे हैं. ऑनलाइन पर हर प्लेटफॉर्म चाहे इमेल हो, वॉट्सऐप हो, यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, हर जगह मुझ पर हमले हो रहे हैं."

('मारपीट मामले' में अब जोमैटो डिलिवरी बॉय कामराज ने बेंगलुरु की महिला के खिलाफ दर्ज कराई FIR)

वह आगे कहती हैं, "ऑनलाइन नरेटिव गढ़ा जा रहा है कि मैंने फ्री फूड मांगा, जबकि सच ये है कि जोमैटो ने कहा था कि फूड पहुंचने में देरी हुई तो वे चार्ज नहीं करेंगे. कुछ लोग, जिनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, बिना कुछ जाने ही कमेंट कर रहे हैं."

शहर छोड़ने के बारे में बोलते हुए हितेशा ने कहा, "मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए कई प्रयास किए गए. मैं भारत की एक ऐसी नागरिक हूं जो न्यायपालिका में दृढ़ विश्वास रखती हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं. और मैंने बेंगलुरु नहीं छोड़ा है. बेंगलुरु मेरे लिए घर है. मैं सभी नेटिज़न्स से अपील करती हूं कि जब तक मुकदमा पूरा नहीं हो जाता, कोई राय न बनाएं."

हितेशा चंद्रानी ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था. वहीं अब हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में कामराज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive