By  
on  

गौहर खान ने अपने कोविड-19 के एक्सपीरियंस को किया शेयर, कहा- 'कन्फ्यूजन के कारण किसी और को पीड़ित न होने दें'

कुछ टाइम पहले गौहर खान ने अपनी लापरवाही की वजह से खुद को एक बड़ी मुसीबत में डाल लिया था. कोविड पॉजिटिव होने के बाद नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने 2 हफ्ते का अपना क्वारंटाइन पूरा किया. वहीं इस को लेकर गौहर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो बहुत सुर्खियों में है. दरअसल  भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान बिना किसी लक्षण के कोरोना पॉजिटिव पाये गए. जिसपर डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने कहा कि- कोई लक्षण नहीं? फिर से चेकअप कराइये. बहुत स्ट्रॉन्ग चांस है कि आप निगेटिव होंगे. ये अस्वभाविक नहीं'

वहीं डायरेक्टर राहुल ढोलकिया का कमेंट देख गौहर से रहा नहीं गया और उन्होंने अपने हालिया एक्सपीरियंस से राहुल को करेक्ट करने की कोशिश की. गौहर ने कहा कि वे हीं चाहती कि जो उनके साथ हुआ है वो किसी और के साथ हो. उन्होंने कहा, 'Lol, मगर आपको 14 दिन के लिए क्वारनटीन होना पड़ेगा. अगर पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद आपकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है तब भी आपको 14 दिन का क्वारनटीन पीरियड तो पूरा करना ही होगा. मैं ये इसलिए जानती हूं क्योंकि मैं इसकी इसकी भुक्तभोगी हूं. कृपया एक कन्फ्यूजन की वजह से दूसरों को इससे दूर रखें. अगर कोई शख्स अपनी मौजूदा रिपोर्ट निगेटिव दिखा भी देगा फिर भी उसे 14 का क्वारनटीन पीरियड पूरा करना होगा.'

क्या कोविड- 19 नियमों के उल्लंघन के लिए गौहर खान को 24 मार्च तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा ?

हालांकि, हर कोई गौहर की बात से सहमत नहीं है. गौहर के ट्वीट का जवाब देते हुए, कई नेटिज़न्स ने उन्हे उलटा नसीहत दे दी. 

 


बता दें कि, कुछ दिन पहले बीएमसी ने गौहर खान के खिलाफ धारा 269 और 270 के तहत FIR फाइल की थी. उनपर मुंबई के ओशिवारा थाने में 15 मार्च को कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था. BMC के मुताबिक जब स्टाफ से कोई उनके घर होम क्वारनटीन स्टैंप लगाने गया तो उन्होंने स्टैंप लगाने से मना कर दिया. न्होंने दरवाजा ही नहीं खोला. एक बीएमसी ऑफिशियल ने मामले पर बात करते हुए कहा कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अपने घर पर नहीं थीं.  जब हमने उन्हें कॉल किया तो वे दस मिनट बाद घर आईं और कहा कि उन्होंने फिर से अपना कोविड टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. मगर आस-पास के लोगों ने गौहर खान को समझाया कि नियम में ये चीज नहीं है. ये एक गैरजिम्मेदाराना हरकत है. अगर आप कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं तो भले ही आपकी अगली रिपोर्ट निगेटिव हो जाए मगर आपको 14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड पूरा करना होगा.
(Source: twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive