By  
on  

प्रत्युषा बनर्जी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए को-स्टार शशांक व्यास, कहा- 'मेरे लिए तुम कभी गई ही नहीं'

'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की मौत एक अप्रैल 2016 को हुई थी. प्रत्युषा का जन्म जमशेदपुर के सोनारी में 10 अगस्त 1991 को हुआ था. प्रत्युषा एक अप्रैल 2016 को अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली थी. इसके बाद उसे अत्यंत गंभीर अवस्था में कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस समय प्रत्युषा मात्र 24 साल की थी. वहीं प्रत्युषा भले ही आज हमारे बीच ना हो पर हमेशा दिल में जिंदा रहेगी. वहीं प्रत्युषा बनर्जी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर 'बालिका वधू' के शशांक व्यास ने एक इमोशनल नोट लिखा है. 'बालिका वधू' में प्रत्युषा और शशांक व्यास की जोड़ी ने लोगों का खूब दिल जीता था. 

शशांक व्यास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रत्युषा को याद किया है. शशांक ने प्रत्युषा की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए एक छोटा सा इमोशनल नोट भी लिखा है. शशांक ने लिखा, 'अगर तुम पूछोगी कि मैं कितनी बार तुम्हारे दिमाग में आई थी तो मैं कहूंगा एक बार क्योंकि फिर तुम कभी गई ही नहीं.'

प्रत्युषा बनर्जी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने निकला काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता पर गुस्सा, कहा- 'मिलेगी करोमों की सजा'


प्रत्युषा अपने मुंबई स्थित आवाज में मृत पाई गई थीं. प्रत्युषा ने साल 2010 में शो रक्त संबंध में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था. इसमें उन्होंने प्रिया जागीरदार का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी देखा गया था. इसमें वह वाणी के रोल में नजर आई थीं. हालांकि उन्हें फेम 'बालिका वधु' से मिला था. प्रत्युषा बालिका वधू के अलावा रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन-5 व बिग बॉस सीजन-7 की प्रतिभागी भी रही थीं. इनके अलावा उन्होंने ससुराल सिमर का, हम हैं ना, कॉमेडी क्लासेज, आहट व सावधान इंडिया आदि धारावाहिक व टीवी शो में अभिनय किया था.

प्रत्युषा बनर्जी को दुनिया को अलविदा कहे लंबा5 साल हो गए है. इस बीच कई तरह से सवाल उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज पर उठाए गए थे. प्रत्युषा के परिजनों ने उनकी मौत के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि अभी तक ये सिर्फ आरोप ही हैं. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive