By  
on  

Indian Idol 12: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर बोल पड़ी रेखा, सुनकर शो पर मौजूद सभी हुए शॉक्ड, देखें वीडियो

रेखा ने इंडियन आइडल 12 के हालिया एपिसोड में अपनी उपस्तिथि से चार चांद लगाया है. अनुभवी अभिनेत्री ने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से लेकर शो के जजो से भी खूब सारी बातचीत की है. ऐसे में इस दौरान का एक मजेदार होने साथ ही रेखा के पर्सनल लाइफ की तरफ इशारा करने वाला वीडियो चैनल ने शेयर किया है.

वीडियो में शो के होस्ट जय भानुशाली कहते हैं,"रेखा जी और नेहू(नेहा कक्कड़) कभी आपने देखा है कि कोई और किसी आदमी के लिए कितनी पागल हो रही है, वो भी एक शादीशुदा आदमी के लिए." जिसपर तुरंत रिएक्ट करते हुए रेखा कह पड़ती हैं, "मुझसे पूछिए ना?" सभी को शॉक होता देख तुरंत बात बदलते हुए रेखा कहती हैं, "मैंने कुछ नहीं कहा." नीचे देखे वीडियो:

(यह भी पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर रेखा ने स्नीकर्स पहन किया डांस, 'हम्मा हम्मा' गाने पर मचाया धमाल)

इंडियन आइडल 12 के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जहां हंसी से लोटपोट होने लगते हैं, वहीं जय कहते हैं, "क्या बात है. ये लगा सिक्सर." 

शनिवार को दिखाए गए स्पेशल एपिसोड में रेखा ने नेहा को एक कांजीवरम साड़ी उपहार के रूप में भेंट की. उन्होंने प्रतियोगियों को 'शगुन' का आशीर्वाद भी दिया.

(Source: Instagram)

Author

Recommended