सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में दो हफ्ते पहले एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने मिला था. आइडल के होली स्पेशल एपिसोड के बाद मंच पर होस्ट आदित्य नारायण ने ये घोषित कर दिया कि वोटों के आधार पर कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा. सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से डोम्बिवली महाराष्ट्र के नचिकेत लेले शो से बाहर हो गए हैं. वहीं जिसके बाद से उनके फैंस के साथ-साथ आम दर्शक भी खासे दुखी हो गए थे. इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग नचिकेत के लिए 'जस्टिस फॉर नचिकेत' ट्रेंड चला रहे थे. इसी के बाद से फैंस ने हैशटैग के जरिए शो में नचिकेत की फिर से वापसी यानी कि वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग की. फैंस ने कहा कि मेकर्स को फिर से नचिकेत को शो में बुलाना चाहिए. अब इस पूरे मामले पर फिर से नचिकेत लेले चुप्पी तोड़ी है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए नचिकेत लेले ने कहा कि 'वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में मुझे अब तक तो कुछ पता नहीं है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है या नहीं होने वाली है. अगर होने वाली है तो मुझे बुलाया जाएगा या नहीं बुलाया जाएगा. मुझे लोगों से सपोर्ट बहुत मिल रहा है. इसलिए मुझे कभी-कभी मन ही मन में लगता है कि अगर मेकर्स ने मुझे बुला लिया तो मजा ही आ जाएगा. अगर ऐसा होता है तो मैं और अधिक मेहनत करूंगा कि मैं ज्यादा अच्छा कर पाऊं.'
'इंडियन आइडल 12' कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को हुआ कोरोना, वर्चुअली करेंगे परफॉर्म
आगे नचिकेत ने कहा, 'अगर सच में वाइल्ड कार्ड एंट्री में मैं वापस आता हूं तो सबसे पहले फैंस को ये खुशखबरी बताऊंगा. अगर ऐसा होने के थोड़े से भी चांस हैं तो मैं बस दुआ करता हूं कि मेकर्स मुझे बुलाएं क्योंकि मैं इंडियन आइडल को बहुत मिस कर रहा हूं.'
वहीं बता दें कि, फिलहाल शो में कुल 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. जिसमें पवनदीप राजन, सवाई भाट, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, आशीष कुलकर्णी, अंजलि गायकवाड़ और निहाल तारो बचे हैं.
(Source: Bollywood Life)