By  
on  

सायंतनी घोष से यूजर ने पूछा ब्रा का साइज, एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग करने वालों की लगाई क्लास, कहा- 'घटिया मानसिकता को बदलने की जरूरत'

सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार अक्सर सेलिब्रिटीज होते हैं. इस बार टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष को इसका सामना करना पड़ा. दरअसल सायंतनी ने हाल ही में लाइव सेशन किया. इस दौरान कुछ यूजर्स उनसे काफी भद्दे सवाल पूछे. जिस पर सायंतनी घोष ने ऐसे-ऐस जवाब दिए कि उनका मुंह ही बंद हो गया. दरअसल एक यूजर ने तो सारी हदें पार करते हुए सायंतनी घोष ने उनकी ब्राका साइज का ही पूछ लिया, जिस पर ऐक्ट्रेस करारा जवाब दिया. यूजर को जवाब देते हुए सायंतनी ने कहा, ' पहले मुझे अपने IQ का साइज या लेवल बताओ. मुझे लगता है कि वह ज़ीरो भी नहीं होगा.'

सयंतानी घोष ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कल मेरे इंटरएक्टिव सेशन के दौरान किसी ने मुझसे मेरे ब्रा का साइज पूछा, तो मैंने उसे इसका करारा जवाब दिया (जिसे कई लोगों ने सराहा) मुझे अब भी लगता है कि इसके बारे में और बात होनी चाहिए. किसी भी तरीके की बॉडी शेमिंग बुरी बात है. पीरियड. लेकिन मुख्यतः मैं देखा है कि महिलाओं की ब्रेस्ट को लेकर लोग काफी फेसिनेटिंग होते हैं?'

 

सयंतानी ने इस पोस्ट को  'साइज' मेंटललिटी के खत्म होने की एक डोर का टाइटल दिया है. उन्होंने बॉडी शेमिंग को रोकने के लिए कई तरीके बताएं हैं. उन्होंने एक लंबे नोट में खुद के स्वीकार करने और इसके बारे में बोलने के लिए कहा. उन्होंने लिखा,"यह सही वक्त है अपने आप से प्यार करने और अपने लिए खड़े होने का क्योंकि ये कोई और नहीं करेगा.'

सयंतानी ने लिखा,"अगली बार किसी ने मुझसे मेरे ब्रेस्ट का साइज पूछा तो मैं उसे जरूर कहना चाहूंगी. मैं ईमानदारी से कहूंगी. मैं मुझे बड़ा कप पसंद हैं- कॉफी लवर होने के नाते, मैं एक बड़ा कॉफी का कप पसंद करती हूं.'

सयंतानी ने मेंटल हेल्थ के बारे में कहा,"विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैंने साइज मेंटललिटी को खत्म करने की एक डोर ढूंढ ली है लेकिन क्या आप जानते हैं 'मेंटल हेल्थ' अब स्वास्थ्य का एक जरूरी नजरिया हो चुकी है! आप शारीरिक रूप से फिट हैं लेकिन मानसिक रूप से भी फिट होना ना भूलें. "

(Source: Instagram)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive