By  
on  

राम कपूर के पिता अनिल कपूर का हुआ निधन, अमूल को दी थी आइकॉनिक टैगलाइन

'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर राम कपूर के पिता अनिल कपूर, जो बिज़नेस टाइकून थे, का सोमवार 12 अप्रैल को निधन हो गया है. 

एक्टर ने बुधवार 13 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए, अपने पिता को अमूल की तरफ से मिली विशेष श्रद्धांजलि के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आप हमारे परिवार का हिस्सा हमेशा रहेंगे. अनिल (बिली) कपूर  [1947 - 2021]"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor)

(यह भी पढ़ें: राम कपूर और दिलीप जोशी ने लगवाया कोरोना का पहला टिका, शेयर की फोटो )

राम कपूर ने बिलबोर्ड की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे पिता के लिए अमूल ने जो श्रद्धांजलि दी है उसके आगे मेरे पास शब्द नहीं है, ये सच है कि आप एक सच्चे लेजेंड थे पिताजी. मुझे आपकी बहुत याद आती है.” 

गौतमी कपूर जो खुद दुख में डूबी हुईं हैं, ने इस खबर को शेयर करते हुए गुरुवार 14 अप्रैल को लिखा था, "पिताजी ... आप हमारे दिल में हमेशा के लिए रहते हैं....... RIP ... सबसे मजबूत, सबसे कठिन आदमी जिसे मैं कभी जानती थी.. लव यू (sic)"

राम कपूर के पिता, अनिल को 'बिली' कहा जाता था और वह विज्ञापन एजेंसी FCB ULKA के पूर्व सीईओ थे. यह बात सभी जानते हैं कि अमूल इस विज्ञापन एजेंसी का ग्राहक था. यह अनिल कपूर थे, जिन्होंने 'अमूल: द टेस्ट ऑफ इंडिया' जैसी लोकप्रिय टैगलाइन गढ़ी थी, जो अब भी लोगों के दिमाग में ताजा है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive