By  
on  

अयूब खान का कोरोना प्रकोप के बीच छलका दर्द, कहा- 'डेढ़ साल से नहीं हुई कमाई'

एक्टर अयूब खान ने खुलासा किया है कि अगर COVID-19 संकट जारी रहता है और काम पटरी पर नहीं आता है, तो उनके पास बाहर से मदद लेने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. अयूब ने कबूल किया है कि उन्होंने 'पिछले डेढ़ साल से कोई पैसा नहीं कमाएं हैं, और अब उनके पास बहुत कम पैसे बचे हैं.

अयूब कहते हैं, "हर किसी का काम प्रभावित हुआ है। हर कोई संघर्ष कर रहा है. करीब डेढ़ साल हो गए हैं, मेरे पास कोई नियमित काम नहीं है. मैंने इन दिनों में कोई पैसा नहीं कमाया है और यह मेरे लिए सबसे बड़ी परेशानी है."

(यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक को जब हुई थी पैसो की तंगी, EMI भरने के पैसे ना होने पर बेचना पड़ा था घर)

अपने बैंक बैलेंस में बचे कम पैसे के बारे में बात करते हुए एक्टर कहते हैं, "आप कुछ नहीं कर सकते. आपके पास जो बचा है, आपको उसी में गुजारा करना होगा. ईश्‍वर बचाए, यदि हालात बद से बदतर हुए तो मुझे मदद मांगनी पड़ जाएगी. आप इससे ज्‍यादा कर भी क्‍या सकते हैं?" जल्द सब ठीक होने की उम्मीद करते हुए एक्टर आगे कहते हैं, "उम्‍मीद यही है कि हालात बदलेंगे और मैं काम पर लौटूंगा. लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लोगों से पैसे मांगने पड़ेंगे. मैं यही उम्‍मीद करता हूं सब ठीक हो जाए."

कोरोना ने ली है एक्टर के परिजनों की जान, "कोरोना संक्रमण के कारण मैंने अपने दो चाचा और कुछ दोस्‍तों को खो दिया है. इसलिए मैं खोने के दर्द को जानता हूं."

90 के दशक में फिल्मों में नजर आ चुके अयूब को टीवी सीरियल. 'उतरन', 'शक्‍त‍ि: अस्‍त‍ित्‍व के एहसास की' और 'रंजू की बेटियां' जैसे शोज में निभाए गए किरदारों के लिए जाना जाता है.

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive