'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अमन वर्मा की मां का निधन ही गया है. अमन की मां का निधन हाल ही में 18 अप्रैल को हुआ, जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख अपना शोक व्यक्त किया है. बता दें कि एक्टर की मां 79 साल की थीं.
अमन ने अपनी मां के दुखद निधन की खबर साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. साथ ही एक्टर ने अपने शेयर किये गए पोस्ट में लिखा है, "जीवन एक संपूर्ण दायरे में आता है. भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी मां #kailashverma अपने स्वर्ग पर चली गयी हैं. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें. वर्तमान COVID19 स्थिति को देखते हुए, संदेश और कॉल के माध्यम से सभी बातचीत करें. गॉड ब्लेस."
इंडस्ट्री के अमन के कई दोस्तों जैसे विंदू दारा सिंह, डेलनाज ईरानी, जसवीर कौर, शिवानी गोसाईं, श्वेता गुलाटी ने शोक व्यक्त किया है.
अमन फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं और वेब सीरीज और फिल्में करने में बिजी हैं. एक्टर टेलीविजन पर इंडियन आइडल, शांति, सीआईडी, औरत, क्योंकी सास भी कभी बहू थी, कुमकुम जैसे कुछ लोकप्रिय शो का हिस्सा रहे हैं.
(Source: Instagram)