By  
on  

Cyclone Tauktae : टूटे पेड़ो के बीच डांस करने पर ट्रोल होने के बाद दीपिका सिंह ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं बस पॉजिटिविटी फैलाने की कोशिश कर रहीं थी'

कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी के बीच मुंबई में तूफान ताउते ने जबकर तबाही मचाई थी. अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया था. इस तूफान में कई लोगों की जान चली गई थी तो कई लोगों के घरों की छते तक उड़ गई थी. वहीं इसी बीच टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह टूटे हुए पेड़ के बीच में बारिश में भीगते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं जिस पर यूजर्स भड़के और दीपिका को जमकर ट्रोल किया था. अब दीपिका ने यूजर्स के ट्रोल करने पर रिएक्ट किया है. 

इस पर रिएक्ट करते हुए दीपिका ने कहा कि, 'मैंने अपनी पोस्ट पर कोई हेट कमेंट नहीं देखे है. मुझे जो भी कमेंट किए गए है, उनमें से 99 प्रतिशत सिर्फ पॉजिटिव कमेंट थे. बाकी 1 प्रतिशत खराब कमेंट सभी के पोस्ट रहते है. यहां तक कि कुछ लोग मेरे ट्रेडिशनल डांस पोस्ट पर भी निगेटिव कमेंट करते है. वह पेड़ मेरी कार पर गिर गया और पांच साल पहले, मैंने उस पेड़ को अपने घर के सामने लगाया था. चार-पांच दिन पहले ही हम डिस्कस कर रहे थे कि ये पेड़ कितना अच्छा और सुंदर हो गया है और तूफान के दिन ये पेड गिर गया. हमने पेड़ को एक तरफ रख दिया जिससे रास्टा ब्लॉक ना हो. कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हमने उस एरिया के बीएमसी के प्रभारी व्यक्ति को को इसे पेड को हटाने के लिए बुलाया था. लेकिन तब वे भारी बारिश के कारण आ नहीं पाए थे, उन्होंने कहा था कि वे बाद में आएंगे'

Tauktae तूफ़ान के बीच दीपिका सिंह ने किया डांस,  भड़के यूजर्स ने कहा- 'तुम्हारे घर की छत सलामत है इसलिए'

 

दीपिका ने आगे कहा कि, 'मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मैं सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना चाहती थी.' उन्होने कहा कि, 'चक्रवात सच में बहुत डरावना था और मेरा दिल उन सभी प्रभावितों के लिए दुखी था. और मैं अपनी बात करूं तो मेरा एकमात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का है. मैं पॉजिटिविटी फैलाना बंद नहीं करूंगी और यह मेरी सब मैं अपनी खुशी के लिए करतीं हूं. मुझे इसका अफसोस नहीं है, लेकिन मैं लोगों से बारिश में बाहर न निकलने की अपील जरूर करूंगी. जहां की पिक्स मैने अपलोड की थी ये मेरे घर के बाहर का ही एरिया  है, इसलिए मैं सिर्फ 5 मिनट के लिए बाहर निकली थी.'

 

बता दें कि, तूफान के दौरान 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस दीपिका ने डांस करने की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आप तूफान को शांत नहीं कर सकते हैं, तो इसलिए ट्राई करना बंद कर दें. आप खुद को शांत करने की कोशिश करें. प्राकृति से प्यार करें और उसके मूड को सहन करने की कोशिश करें, क्योंकि यह तूफान एक दिन चला जाएगा. पोस्टस्क्रिप्ट- यह पेड़ मेरे घर के बाहर गिरा है और किसी को चोट नहीं पहुंचाई है. अपने दरवाजे से दूर तो इसे नहीं कर सकती एकदम, लेकिन रोहित और मैंने इसके साथ कुछ तस्वीरें लेने की कोशिश जरूर की है,जिससे Tauktae तूफान को हम याद कर सकें.' इसके बाद दीपिका ने डांस करते हुए वीडियो भी साझा किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'बोला था ना कि जिंदगी का मतलब ये नहीं कि आप तूफान के चले जाने का इंतजार करें. इसमें बारिश में डांस करना सीखें.'

(Source: Times Of India/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive