रेप के कथित मामले में गिरफ्तार टीवी स्टार पर्ल वी पुरी को कुछ और समय जेल में रहना होगा. वसई कोर्ट ने आज (11 जून) एक्टर की जमानत याचिका खारिज कर दी है. एक्टर को वालिव पुलिस ने 4 जून को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
वसई कोर्ट में पर्ल वी पुरी की जमानत के लिए यह दूसरी सुनवाई थी. हालांकि, याचिका खारिज कर दी गई है. एक्टर फिलहाल ठाणे जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में अब मामले में अगली सुनवाई 5 जून को निर्धारित है. इससे पहले की सुनवाई 7 जून को हुई थी.
मुंबई के वसई में वालिव पुलिस ने पर्ल वी पुरी समेत छह लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सभी छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पर्ल को पोक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक्टर को वालिव पुलिस ने शुक्रवार को अंबोली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था.
पर्ल वी पुरी ने 2013 में दिल की नज़र से खूबसूरत के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें फिर भी ना माने ... बदतमीज़ दिल से हासिल हुई. बाद में उन्हें नागिन 3, नागार्जुन एक योद्धा और बेपनाह प्यार जैसे शो में देखा गया. टीवी पर उनका लेटेस्ट शो ब्रह्मराक्षस 2 था, जिसमे उन्होंने अंगद मेहरा की भूमिका निभाई थी.
(Source: india today)