श्वेता तिवारी और उनसे अलग हो चुके पति अभिनव कोहली का अपने बेटे रेयांश के लिए सार्वजनिक विवाद हर बार बदसूरत मोड़ लेकर आता है. एक्ट्रेस ने पिछले महीने शेयर किये गए सीसीटीवी फुटेज के जरिये पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. ऐसे में अब, शेयर किये गए अपने नए वीडियो में अभिनव ने सीसीटीवी फुटेज विवाद के बारे में बात की है और कहा कि उन्होंने पिछले महीने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी लेकिन उन्हें अभी तक श्वेता की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.
अभिनव ने अपने वीडियो में कहा है, "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या आपको आपका बच्चा मिला. इसलिए मैं आपको अपडेट कर रहा हूं. एक हफ्ते में मुझे एप्लीकेशन डालना था और एक हफ्ते में श्वेता को. मैंने अपना एप्लीकेशन डाल दिया था उसके बाद अभी तक श्वेता का रिप्लाई नहीं आया है."
(यह भी पढ़ें: बच्चों को छोड़ 'KKK 11' की शूटिंग के लिए जाने पर श्वेता ने कहा, 'उतार-चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा हैं, मेरे बच्चे मेरी प्राथमिकता है' )
आगे उन्होंने कहा, 'बड़ी मुश्किल से 3 जून को डेट मिली. उस दिन न तो श्वेता के वकील आए न ही श्वेता की तरफ से कोई आया... इसके बाद एक दो डेट मिलने के बाद 14 जून को उम्मीद है कि मेरे बेटे को उसके पापा से मिलने का नंबर लग जाए. एक महीना कोशिश करते हो गया है. एनसीडब्ल्यू और डीजीपी महाराष्ट्र ने भी मेरा एक घंटे का वीडियो देख लिया होगा और उन्हें समझ आ गया होगा कि ये सब सिर्फ एक झूठ था'.
उन्होंने आगे बताया कि 'वह रात मेरे लिए कयामत की रात थी जब मुझ पर शारीरिक उत्पीड़न करने और अपने बेटे को जख्म देने (ट्रामा टाइज) करने का आरोप लगा था. तारीख पर तारीख आती रहेगी तो कैसे चलेगा..मेरा बेटा जब तक बड़ा होगा तब तक बहुत कुछ बदल जाएगा. ज्यूडिशियरी में नए लोग आ जाएंगे, हालात बेहतर हो ही जाएंगे’.
(Source: Instagram)