By  
on  

निक्की तंबोली ने भाई जतिन तंबोली के निधन के दुख से निपटने पर की बात, कहा- 'ऐसा कोई नहीं है जिससे मैं बात कर सकूं'

केपटाउन के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले निक्की तंबोली के जीवन में कुछ ऐसा हुआ था, जिसने सभी चीजें बदल दी. दरअसल, बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट ने अपने बड़े भाई जतिन तंबोली को COVID-19 की वजह से खो दिया. जिसके बाद भारी मन से, निक्की ने खतरों के खिलाड़ी 11 को जारी रखने का फैसला किया और शो को अपने भाई को समर्पित किया. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में भाई को याद कर इमोशनल बातें कही हैं.

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है, 'मैं अपने माता-पिता के सामने नहीं रो सकती क्योंकि मैं उन्हें कमजोर नहीं बनाना चाहती. मैं यह भी नहीं जानती कि वे क्या महसूस कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनसे बात नहीं की है. मैं बस जो हुआ उसे स्वीकार करने और आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं.'

(यह भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी 11' के शुरू होने से पहले निक्की तम्बोली से लेकर सना मकबूल तक, इन हसीनाओं ने बिकिनी लुक से लगाया हॉटनेस का तड़का)

उन्होंने ये भी बताया कि भाई के निधन की फीलस से वह जूझ रही हैं और इस बारे में किसी से बात नहीं कर सकती हैं. उन्होंने आगे बात करते हुए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगा जैसे मैं उसकी मां और बहन दोनों हूं."

स्टंट रियलिटी शो में हिस्सा लेने से पहले निक्की ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, "मैं अभी अपने जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां मेरा परिवार है, जो एक तरफ के नुकसान को दूर करने के लिए जूझ रहा है और दूसरी तरफ मेरे वर्क कमिटमेंट्स हैं.. जहां मैं अपने करियर के चरम पर हूं, और अगर मुझे इसमें से कोई एक विकल्प चुनना है तो कोई दूसरा विकल्प नहीं है, मेरा परिवार हमेशा पहले नंबर पर आता है, लेकिन मेरे परिवार में मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा अपने सपनों को जीने के लिए और सपनो को पूरा करूं, क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरा भाई मेरे सपनों को पूरा करता देख सबसे खुश होगा."

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive