By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर अंकिता लोखंडे ने एक्टर की याद में जलाया दिया, घर पर किया हवन

सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान ली थी. फिर एक दिन अचानक पता चला कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 14 जून 2020 को उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. आज यानी 14 जून को भले ही टीवी और फिल्मों के मशहूर कलाकार सुशांत दुख में है. फर्श से अर्श तक पहुंचने की मिसाल सुशांत के लिए लोगों के मन में बहुत प्यार था.  फैंस का कहना है कि सुशांत आज भले ही हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई है. सोशल मीडिया पर एक्टर के नाम का हैशटैग सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर की आत्मा के शांति के लिए अंकिता लोखंडे ने उनके घर पर हवन किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर अंकिता लोखंडे ने उनके घर पर हवन किया है. अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें हवन की एक झलक मिली जो उन्होंने अपने घर पर रखा था. वीडियो में हवन कुंड में पवित्र अग्नि दिख रही है. वहीं अंकिता ने सुशांत के नाम का दिया भी जलाया.

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले अंकिता लोखंडे ने की सोशल मीडिया पर वापसी, लिखा- 'दूरी कोई मायने नहीं रखती'

इससे पहले भी अंकिता ने एक पोस्ट शेयर किया था. अंकिता ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह समुद्र के किनारे खड़ी दिख रही थी और आसमान की तरफ देख रही थीं. अंकिता का इस तस्वीर का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा था. उन्होंने कैप्शन- 'दूरी मायने नहीं रखती, क्योंकि दिन के अंत में, हम सब एक ही आसमान के नीचे हैं'. एक्ट्रेस इस पोस्ट के जरिए सुशांत के फैंस को खास मैसेज दे रही हैं.

बता दे कि, सुशांत को पहली बार 2008 में पहली बार सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में मौका मिला था. एकता कपूर उनके काम से प्रभावित हुईं और 2009 में ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य किरदार का रोल ऑफर किया. इस सीरियल के बाद वो घर-घर में मानव के नाम से मशहूर हो गए। इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे थीं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर लोगों ने पसंद किया. इसके बाद साल 2013 मे सुशांत ने बॉलीवुड में ‘काई पो छे’ से डेब्य किया. इसके बाद सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘एमएस धोनी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ सहित अन्य फिल्में की. 

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला था. उनके निधन के बाद बताया गया था कि वो डिप्रेशन के शिकार थे. हालांकि परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया था. मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी. बाद में सीबीआई इस केस से जुड़ी. फिलहाल इस केस में जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive