अक्सर अपनों से छुपाये जाने वाली बातें आगे चलकर भारी पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ 'दीया और बाती' फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह के साथ, जब उन्होंने अपने पिता से छुपाए राज का खुलासा किया. दीपिका ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को बताए बिना बैंक की नौकरी कर ली थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बिताये गए जीवन के अपने सबसे कठिन समय के बारे में खुलकर बात की.
एक्ट्रेस दीपिका ने कहा, ''मैंने अपने पिता को बताया कि मैं कॉरेसपोंडेंस कर रही हूं. उन्हें कभी भी बैंकिंग की नौकरी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. जब उन्हें पता चला तो वह काफी नाराज हुए और एक साल तक मुझसे बातचीत नहीं की. क्योंकि घर पर हालात काफी खराब थे, इसलिए मैं सेल्फ-इंडिपेंडेंट बनना चाहती थी. मैं ट्यूशन पढ़ाती थी, लेकिन उससे जरूरतें पूरी नहीं होती थीं. मैं साहसी रही हूं. मैंने अपना कॉलेज छोड़ दिया था, लेकिन वह खुश थे जब मुझे इंद्रप्रस्थ कॉलेज में बी.कॉम (ऑनर्स) में एडमिशन मिला."
(यह भी पढ़ें: Pavitra Rishta 2.0 में क्या शहीर शेख निभाएंगे मानव किरदार ?)
इंटरव्यू में वह आगे कहती हैं, "मुझे लगा कि बी.कॉम करने के बाद, पिताजी मुझ पर शादी करने का दबाव डालेंगे. मैंने ऐसा ही अपनी बहनों के लिए भी देखा था. मैं इसे तोड़ना चाहती थी. मैंने बैंक का एग्जाम दिया और दो महीने तक नौकरी की. मैंने पढ़ाई छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा था. मैंने एमबीए भी किया है, लेकिन वह कॉरेसपोंडेंस से था."
(Source: Zoom)