टीवी की आनंदी वधु यानी प्रत्यूषा बनर्जी ने साल 2016 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके सुसाइड की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस की सुसाइड का मामला इन दिनों फिर सुर्खियों में है, दरअसल कुछ दिनों पहले एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने दावा किया था कि वो प्रत्यूषा को डेट कर चुके है. हालांकि विकास के बयानों को एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने खारिज कर दिया था. बता दें कि, इस समय राहुल पर प्रत्यूषा को सुसाइड के लिए उकसाने का केस चल रहा है. वहीं हाल ही में राहुल ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि वे केस के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद वे विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी पर उनकी इमेज खराब करने के लिए मानहानि का केस करेंगे. इस दौरान राहुल ने एक बार फिर एक्ट्रेस को नहीं मारने का दावा किया. राहुन ने एक्ट्रेस के पैरेंट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मैंने प्रत्युषा की हत्या नहीं की, बल्कि उसके पैरेंट्स के लालच ने उसे मारा है.'
राहुल ने कहा कि, 'यह सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है. उन्होंने बिना किसी सबूत के मुझे बदनाम किया. प्रत्युषा ने मुझे जो आखिरी फोन कॉल किया था, उसमें मुझे दोषी साबित करने का कोई सबूत नहीं है. प्रत्युषा ने उस बातचीत में मुझ पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है. उसका सारा गुस्सा, सारा दुख अपने माता-पिता के लिए था. असल में इस मामले में उन्हें ही पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. उनके लालच की वजह से ही आज प्रत्युषा हमारे बीच नहीं है.'
राहुल ने इस बातचीत में इसके साथ ही प्रत्युषा के माता-पिता के खFलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने कहा, 'आज प्रत्युषा के माता-पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. उनके पास पैसे का कोई सोर्स नहीं बचा है। वह मुंबई में बिना किसी आय के एक जर्जर क्वार्टर में रह रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि उनके लिए कमाने वाली सोने की चिड़िया अब नहीं रही. वह अपने होमटाउन जमशेदपुर लौटकर भी नहीं जा सकते, क्योंकि वहां हर कोई जानता है कि उन्होंने अपनी बेटी का किस तरह शोषण किया है.'
वहीं राहुल ने आगे कहा कि जैसे ही प्रत्युषा की मौत मामले में वह बरी होते हैं, वह सबसे पहले विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करेंगे. राहुल कहते हैं, 'उन्होंने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। इस कदर नुकसान पहुंचाया है कि कभी इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. कोई भी जवाबी कार्रवाई मुझे मेरे खोए हुए पांच साल वापस नहीं दिला सकती. मुझे प्रत्युषा की मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया, इस कारण मेरा सारा काम ठप पड़ गया. प्रत्युषा की मौत से पहले मैंने जो कुछ भी हासिल किया था, वह सब भुला दिया गया है. मेरी लाइफ रुक सी गई. मैं इन दोनों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा करूंगा और मुआवजे के रूप में 1 रुपये का दावा करूंगा.'
(Source: NavBharat Times)