4 जून को पुलिस ने POCSO Act के तहत जैसे ही 'नागिन' फेम एक्टर पर्ल वी पुरी को एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप गिरफ्तार किया इंडस्ट्री समेत सब उनके दोस्त और फैंस सकते में आ गए. एक्टर को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वहीं 14 दिन की अवधि पूरी करने के बाद पर्ल को बेल मिल गई है और वह अब बाहर आ चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद से पर्ल ने आरोपों पर कोई बात नहीं की और बिलकुल खामोश रहें. आखिरकार पर्ल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द बयां किया है.
इस पोस्ट में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि पिछले कुछ दिन उनके लिए कितने मुश्किल भरे रहे. इसी के साथ एक्टर ने उन लोगों को धन्यवाद भी कहा है, जिन्होंने इस दौरान लगातार उनका सपोर्ट किया. पर्ल ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘लोगों को आज़माने का ज़िदगी का अपना ही तरीका है. कुछ महीने पहले मैंने अपनी नानी मां को खो दिया. उनके जाने के 17 दिन बाद मेरे पापा गुज़र गए। फिर मुझे पता चला कि मेरी मां को कैंसर है और फिर ये भयंकर आरोप. पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह रहे हैं. रातोंरात मुझे क्रिमिनल जैसा महसूस करवाया गया. ये सब मेरी मां के कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हो रहा था. इस सबने मेरी सुरक्षा की भावना को हिलाकर रख दिया, मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा था. मैं अब भी सदमे में हूं.'
अभिनेता पर्ल वी पूरी को मिली बेल, 11 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद आज वसई सत्र ने दी जमानत
पर्ल ने आगे लिखा कि, 'मैंने महसूस किया कि ये सही वक्त है अपने दोस्तों, फैंस और चाहने वालों तक पहुंचने का, जिन्होंने इतना सपोर्ट किया, प्यार दिया परवाह की. मुझपर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया. #सत्यमेवजयते पर अभी भी मेरा अटूट विश्वास है. मैं अपने देश के कानून और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा करता हूं और भगवान है यहां। प्लीज़ अपनी दुआओं को आने दीजिए.'
बता दें एकता कपूर, दिव्या खोसला कुमार, अनीता हसनंदानी, अली गोनी, करिश्मा तन्ना, अलि गोनी, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, इशिता भट्ट जैसे तमाम सेलेब्स ने पर्ल वी पुरी का सपोर्ट किया था. यहां तक की एकता कपूर ने दावा किया था कि पीड़िता के पिता ने जानबूझकर पर्ल को इस केस में फंसाया है.
(Source: INSTAGRAM)