By  
on  

'इंडियन आइडल' में बतौर जज शामिल होना चाहते हैं राहुल वैद्य, शो पर हो रहे विवाद पर रखी अपनी राय

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य 'इंडियन आइडल' के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद बहुत पॉपुलर हुए. उन्होंने भले ही शो नहीं जीता हो लेकिन उन्हें अपनी पहचान जरूर मिली है. राहुल, जो अपनी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, ने हाल ही में 'इंडियन आइडल 12' के विवादों के बारे में खुलकर बात की है.

इस बारे में राहुल वैद्य ने कहा, "यह शो 'इंडियन आइडल' मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है क्योंकि इससे ही मुझे लाइफ में पहचान मिली. यह मेरे लिए हमेशा ही स्पेशल रहेगा. आज भी जब मैं 'इंडियन आइडल' का टाइटल ट्रैक सुनता हूं तो मेरा दिल जोर से धड़कने लगता है. जब मैंने यह शो किया था उस वक्त मैं 17 साल का था. इस शो ने मुझे एक सिंगर के तौर पर पहचान दी और इसके लिए मैं हमेशा ही शुक्रगुजार रहूंगा."

राहुल वैद्य ने आगे कहा, "बल्कि मैं तो इस शो का हिस्सा बनना चाहूंगा. हाल ही मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं 'इंडियन आइडल' को बतौर जज जॉइन करना चाहूंगा तो मैंने कहा कि हां क्यों नहीं? 'इंडियन आइडल' के एक कंटेस्टेंट से लेकर जज बनने तक की जर्नी बहुत ही कमाल रहेगी."

(राहुल वैद्य ने दिशा परमार के लिए हैंड इम्प्रैशन करते समय गाया गाना; संगीत सेरेमनी के लिए डांस रिहर्सल करती दिखी जोड़ी)

नए सीजन में आये बदलाव के बारे में बात करते हुए राहुल कहते हैं, "हमारे समय में पहला सीजन एकदम प्योर था. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), जो अब इंडियन आइडल की जज हैं, वह शो के दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट थीं. वह भी इस बात से सहमत होंगी कि हमें परफॉर्म करने के लिए सिर्फ 2 मिनट 30 सेकंड का वक्त दिया जाता था. हम स्टेज पर जाते थे, परफॉर्म करते और आकर बैठ जाते. वह बहुत ही प्योर और एकदम सिंपल था. पर अब चीजें बदल गई हैं. हर चीज में बदलाव आता है और दुनिया ऐसे ही चलती है. आज भी पैकेजिंग की ही बात है. उस टाइम का चार्म अलग था और आज की कहानी अलग है."

शो के विवाद पर राहुल कहते हैं, "मुझे नहीं मालूम कि 'इंडियन आइडल 12' को लेकर क्या विवाद चल रहा है और अब शो में क्या होता है. मैंने कहीं पढ़ा था कि शो में पहुंचे एक गेस्ट जज ने कहा था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था. मुझे ऐसा लगता है कि शो में सारे कंटेस्टेंट्स बहुत ही टैलंटेड हैं. शो में जो कुछ भी होता है उसे एंटरटेनमेंट के नजरिए से बनाया जाता है. शो सिर्फ कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग को सुनाने के लिए ही नहीं, एंटरटेनमेंट के लिए भी बनाया जाता है. अगर किसी गेस्ट जज से कंटेस्टेंट की बुराई न करके तारीफ करने के लिए कहा गया है तो क्या हो गया? मुझे नहीं पता कि लोग इसका इतना मुद्दा क्यों बना रहे हैं. मैंने यह भी सुना कि शो में कोई रोमांटिक एंगल भी था और उसे सिर्फ मस्ती-मजाक में क्रिएट किया गया. उससे कोई गन पॉइंट पर शादी करने के लिए नहीं कहा गया था. इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई? शो पिछले 6-7 महीनों से चल रहा है और सबको एंटरटेन कर रहा है. यह सीजन खत्म हो जाएगा. नया सीजन आएगा और उसके साथ नए कंटेस्टेंट्स आएंगे. इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए."

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive